नई दिल्ली.DU SOL BA, B.com Result 2019 Declared: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने बीए पास, बीए ऑनर्स (पॉलिटिकल साइंस), बीए ऑनर्स (अंग्रेजी), बी.कॉम और बी.कॉम ऑनर्स का परिणाम 2019 जारी कर दिया है. डीयू स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने अभी बीए पास के फर्स्ट और थर्ड ईयर का परिणाम किया है, सेकेंड ईयर का परिणाम अभी तक जारी नहीं किया है. जो छात्र डीयू एसओएल बीए और बी कॉम के विभिन्न विषयों की परीक्षा 2019 के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब DU SOL की आधिकारिक वेबसाइट www.sol.du.ac.in पर जाकर अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
डीयू एसओएल ने बीए फर्स्ट ईयर और थर्ड ईयर परीक्षा का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.sol.du.ac.in पर जारी कर दिया है. अभी तक बीए सेकेंड ईयर का परिणाम जारी नहीं किया गया है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही डीयू एसओएल बीए सेकेंड ईयर का भी रिजल्ट जारी करेगा. पिछले साल डीयू एसओएल बीए सेकेंड ईयर रिजल्ट 2 नवंबर 2019 को जारी किया गया था. हालांकि इस साल परिणाम जल्द जारी होने की उम्मीद है.
ऐसे करें डीयू एसओएल बीए, बी.कॉम परिणाज चेक: How To Check DU SOL BA, B.com Result 2019
Also Read, ये भी पढ़ें– TSSPDCL Recruitment 2019: तेलंगाना में जूनियर इंजीनियर के 3025 पदों पर निकली भर्ती, अप्लाई tssouthernpower.com