Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • DU SOL BA B.Com Result 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग बीए, बी. कॉम रिजल्ट 2019 जारी, sol.du.ac.in पर देखें परिणाम

DU SOL BA B.Com Result 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग बीए, बी. कॉम रिजल्ट 2019 जारी, sol.du.ac.in पर देखें परिणाम

DU SOL BA B.Com Result 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने डीयू स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग एसओएल रिजल्ट 2019 जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने डीयू एसओएल में बीए प्रोग्राम, बीए ऑनर्स (पॉलिटिकल साइंस), बीए ऑनर्स (इंग्लिश). बी. कॉम. बी.कॉम ऑनर्स कोर्स में एडमिशन लेकर ग्रैजुएशन कर रहे थे और इस साल एग्जाम में हिस्सा लिया था, वे दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग की आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर डीयू एसओएल रिजल्ट 2019 देख सकते हैं.

DU-SOL-BA-B.Com-Result-2019
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2019 18:31:52 IST

नई दिल्ली. DU SOL BA B.Com Result 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग (SOL) से कॉरेस्पोडेंट कोर्स में ग्रैजुएशन करने वालों के लिए बड़ी खबर आई है. दिल्ली विश्वविद्यालय ने एसओएल बीए. बीए ऑनर्स और बी. कॉम अंडर ग्रैजुएट कोर्स के तीनों साल का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने डीयू एसओएल में बीए प्रोग्राम, बीए ऑनर्स (पॉलिटिकल साइंस), बीए ऑनर्स (इंग्लिश). बी. कॉम. बी.कॉम ऑनर्स कोर्स में एडमिशन लेकर ग्रैजुएशन कर रहे थे और इस साल एग्जाम में हिस्सा लिया था, वे दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग की आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर डीयू एसओएल रिजल्ट 2019 देख सकते हैं. हजारों स्टूडेंट्स अपना एसओएल रोल नंबर और एग्जाम रोल नंबर की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं. इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित एसओएल सेंटर जाकर भी अपना बीए, बी.कॉम रिजल्ट देख सकते हैं.

ऐसे देखें DU SOL Result 2019
– दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग बीएम, बी.कॉम रिजल्ट 2019 देखने के लिए स्टूडेंट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाएं.
– इसके बाद होमपेज पर दिख रहे DU SOL Result 2019 लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद स्टूडेंट अपना एसओएल रोल नंबर और एग्जाम रोल नंबर डालें और सबमिट करें.
– इसके बाद डीयू एसओएल रिजल्ट आपके सामने होगा.
– डीयू एसओएल रिजल्ट 2019 की एक कॉपी स्टूडेंट डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें ताकि निकट भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सकें.

https://www.youtube.com/watch?v=OIh5JnrZCV4&t=9s

उल्लेखनीय है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉरेस्पोंडेट कोर्स में हर साल हजारों स्टूडेंट्स एडमिशन लेते हैं. हर रविवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ और साउथ कैंपस स्थित आर्ट्स फैकल्टी में इसकी क्लास चलती है. हर साल बीए पास, बीए ऑनर्स, बी.कॉम और बी.कॉम ऑनर्स कोर्स का अप्रैल में एग्जाम होता है और जुलाई के महीने में रिजल्ट निकलता है. यहां बता दूं कि हर साल सैकड़ों स्टूडेंट्स डीयू एसओएल रिजल्ट में फेल हो जाते हैं जिन्हें दोबारा एग्जाम देना होता है.

Bear Grylls Nick Jonas Show: बेयर ग्रिल्स के शो मैन वर्सेस वाइल्ड में प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस डरकर रो बैठे थे, देखें वीडियो

RRB NTPC Exam Date 2019 Update: इस दिन होगी आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा , www.rrbcdg.gov.in पर पाएं एडमिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी

Tags