बिहार. Bihar ITI बिहार सयुंक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने बिहार ITICAT 2021 कॉउन्सिलिंग की डेट्स जारी कर दी है. इसके तहत पहले राउंड की काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 09 नवंबर से शुरू होगी। सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में पास हुए है, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है. योग्य उम्मीदवारों को bceceboard.bihar.gov.in पर जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में जानकारी देखनी होगी और काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना होगा.
BCECEB ITICAT Counselling 2021: ये हैं जरूरी डेट्स
सीट मेट्रिक्स : 07 नवंबर
राउंड 1 च्वाइस फिलिंग : 09 से 18 नवंबर
राउंड 1 सीट अलॉटमेंट : 24 नवंबर
राउंड 1 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन : 25 से 30 नवंबर
राउंड 2 सीट अलॉटमेंट : 06 दिसंबर
राउंड 2 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन : 07 से 11 दिसंबर
बता दें बिहार सयुंक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड ने ITICAT के लिए परीक्षा 5 सितम्बर को आयोजित की थी। जिसके बाद 22 सितम्बर को परीक्षा का परिणाम आयोग ने घोषित किया था। उम्मीदवारों को 18 नवंबर, 2021 तक राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा. BCECEB लगभग 25,464 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करेगा. राउंड 1 सीट अल्लोटेमेंट का रिजल्ट 24 नवंबर को घोषित किया जाएगा।