Inkhabar

Essay Writing: क्या आप भी अच्छा निबंध लिखना चाहते हैं? तो इन टिप्स की लें मदद

नई दिल्ली। निबंध लेखन एक एजुकेशनल प्रोसेस होता है। जो न केवल छात्रों की अच्छी समझ, बल्कि उनके विचार व्यक्त करने की क्षमता को विकसित करने में सहायता करता है। अक्सर एग्जाम की तैयारी के लिए निबंध लेखन का अभ्यास करना बेहद जरूरी है। ऐसे में निबंध लेखन (Essay Writing) के समय कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं […]

Essay Writing
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2024 20:39:43 IST

नई दिल्ली। निबंध लेखन एक एजुकेशनल प्रोसेस होता है। जो न केवल छात्रों की अच्छी समझ, बल्कि उनके विचार व्यक्त करने की क्षमता को विकसित करने में सहायता करता है। अक्सर एग्जाम की तैयारी के लिए निबंध लेखन का अभ्यास करना बेहद जरूरी है। ऐसे में निबंध लेखन (Essay Writing) के समय कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं को ध्यान में जरुर रखना चाहिए। आइए हम आपको यहां पर कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिसकी मदद से आप बढ़िया निबंध लिख सकते हैं।

निबंध लिखने(Essay Writing) के तीन इम्पोर्टेन्ट पार्ट

इंट्रोडक्शन – किसी भी निबंध को लिखते समय उसकी शुरूआत में हमें इंट्रोडक्शन देना चाहिए यानी अपने टॉपिक के बारे में बताना चाहिए। उदाहरण के लिए अगर हम 26 जनवरी पर निबंध लिख रहे हैं तो 26 जनवरी के बारे में एक छोटा सा इंट्रोडक्शन लिखकर अपने निबंध की शुरुआत करें।

स्ट्रक्चर – अपने निबंध को लिखने से पहले जरुरी है कि आप उसका एक अच्छा सा स्ट्रक्चर तैयार कर लें। इसके लिए पहले एक लिस्ट बना लें जिसमें सभी टॉपिक्स को उनके सही क्रम में लिखें। जैसे शुरुआत में 26 जनवरी के महत्व के बारे में लिखें। इसके बाद इसे क्यों मनाया जाता है इसकी जानकारी दें। यानी गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जाता है, इस पहलु पर थोड़ी जानकारी दें। इसके अलावा गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताएं। टॉपिक को अच्छी तरह से समझकर उसके महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान दें। निबंध में हमेशा एक पॉजिटिव अप्रोच बनाना बेहद आवश्यक है और भारतीय संविधान की महत्वपूर्णता, गणतंत्र दिवस के उत्सव, और राष्ट्रीय एकता के बारे में बात करें। इस दौरान अपनी बातों को अच्छे उदाहरणों के साथ समझाएं, जिससे पढ़ने वाले को आपके विचार अच्छे से समझ में आ जाएं कि आप क्या कहना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- जारी की गई 10वीं और 12वीं परीक्षा की सेंटर लिस्ट, जानें कहां होगी परीक्षा

कंक्लुजन (उपसंहार)- निबंध के अंत में अपने विचारों का समर्थन करें और रिसर्च या हिस्ट्री के उदाहरणों के साथ अपनी बात को लिखें। अपने निबंध को लिखने के बाद एक बार उसे जरुर चेक करें कि आपने, अपने विचारों को सही और प्रभावशाली तरीके से लिखा है या नहीं। आपका निबंध एकदम सरल भाषा में होना चाहिए। निबंध को लिखने के बाद, उसे फिर से पढ़ लें और अगर कोई गलती हो तो उसमें जरुरत के अनुसार सुधार करें। ऐसा करने से आपको एक परफेक्ट निबंध मिलेगा। याद रखें निबंध बहुत ज्यादा बड़ा न लिखे। कम शब्दों में और सरल भाषा के साथ अपनी बात रखें।

Tags

inkhabar