Inkhabar

GATE Exam 2021: गेट एग्जाम 2020 का पेपर वाइज शेड्यूल जारी, @gate.iitb.ac.in पर करें चेक

GATE Exam 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT Bombay) ने गेट 2021 एग्जाम का पेपर वाइज शेड्यूल जारी कर दिया है. सभी 27 पेपरों के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है जिसमें इस बार दो नए पेपर भी शामिल हैं.

GATE 2021
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2020 19:00:50 IST

GATE Exam 2021: गेट एग्जाम 2021 पेपर वाइज शेड्यूल जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल IIT बॉम्बे ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग GATE 2021 के लिए पेपर-वाइज और शिफ्ट-वाइज डीटेल्‍ड शेड्यूल जारी कर दिया है. IIT- बॉम्बे के साथ IIT दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, रुड़की और IISc बंगलुरु की बैठक में एग्‍जाम डेट्स पर फैसला लिया गया है. सभी 27 पेपरों के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है जिसमें इस बार दो नए पेपर भी शामिल हैं.

इस वर्ष GATE 2021 के लिए कई बदलाव भी हैं. छात्र इस बार एक ही एप्लिकेशन से दिए गए कॉम्बिनेशंस में से चुनकर एक से अधिक पेपर्स के लिए परीक्षा दे सकते हैं. हालांकि, अलग अलग विषयों का चयन उन्‍हीं कॉम्बिनेशंस में किया जा सकता है जिनकी परमिशन है.

GATE 2021 के लिए कुल 8,82,684 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जो कि पिछले साल के 8.59 लाख आवेदनों से मामूली वृद्धि है. नए सब्‍जेक्‍ट ह्यूमैनिटीज़ के लिए कुल 14,196 छात्रों ने आवेदन किया है. इस वर्ष राजस्थान के एक 15 वर्षीय लड़के का एप्लिकेशन सबसे कम आयु के उम्‍मीदवार का एप्लिकेशन है. इसी तरह एक 88 वर्षीय उम्‍मीदवार ने भी GATE 2021 के लिए आवेदन किया है. परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम आयुसीमा लागू नहीं होती.

Bihar Police Constable Recruitment 2020: पुलिस कांस्टेबल के 8415 पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, @csbc.bih.nic.in 

RRB MI CBT Admit Card 2020 Released: आरआरबी एमआई सीबीटी एग्जाम 2020 एडमिट कार्ड 2020 जारी, @rrbcdg.gov.in पर करें चेक

Tags