Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Goa Board HSSC Result 2019: गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज 11 बजे जारी, gbshse.gov.in पर ऑनलाइन ऐसे करें चेक

Goa Board HSSC Result 2019: गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज 11 बजे जारी, gbshse.gov.in पर ऑनलाइन ऐसे करें चेक

Goa Board HSSC Result 2019: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हाइयर सेकेंड्री एजुकेशन, जीबीएचएसई 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे 12 वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी हो गए. जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो गोवा बोर्ड 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर देख सकते हैं. जानें परिणाम कैसे देख सकते हैं. जानें ऑनलाइन अपने परिणाम कैसे देख सकते हैं.

Goa Board HSSC Result 2019
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2019 08:49:08 IST

नई दिल्ली. गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, जीबीएसएचएसई कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल यानि आज सुबह 11:00 बजे जारी हो गया है. कक्षा 12 वीं की परीक्षा के लिए उपस्थित हो चुके छात्र अपने गोवा एचएसएससी परिणाम 2019 की जांच बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटgbshse.gov.in पर कर सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार अन्य वेबसाइट जैसे results.nic.in और examresults.net पर भी अपने 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं.

गोवा 12 वीं रिजल्ट 2019 की जांच कैसे करें

  1. गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं.
  2. स्क्रीन पर बोर्ड के परीणाम जांचने के लिए कई सारी साइट के लिंक मिलेंगे. जैसे results.nic.in और examresults.net किसी भी एक लिंक पर क्लिक करें.
  3. एक नया पेज खुलेगा.
  4. नए पेज पर गोवा बोर्ड कक्षा 12 वीं परीक्षा परिणाम 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
  5. एक नया पेज खुलेगा.
  6. पेज पर अपनी जानकारी जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि भरें.
  7. परीणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  8. गोवा बोर्ड एचएसएससी कक्षा 12 वीं परिणाम 2019 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रखें.

इस साल गोवा बोर्ड ने कक्षा 12 की परीक्षा 5 मार्च से 26 मार्च 2019 तक आयोजित की थीं. वहीं पिछले साल की बात करें तो गोवा कक्षा 12वीं बोर्ड का परिणाम 10 मई को जीबीएसएचएसई द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया गया था. पिछले साल 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 17,893 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था. इनमें से केवल 16,521 परीक्षा में शामिल हुए थे और 15,172 से अधिक पास हुए थे. वहीं 2018 की परीक्षा में 2,064 छात्र फेल हुए थे.

Goa Board HSSC Result 2019: गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज gbshse.gov.in पर होगा जारी, जानें समय

Indian Railway Recruitment 2019: भारतीय रेलवे में मेडिकल रेसीडेंट हाउस स्टाफ की भर्ती के लिए सीधे इंटरव्यू, जानें तारीख

Tags