Inkhabar

हाईकोर्ट में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 263 पदों पर निकली भर्ती

नई दिल्ली:  सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय, श्रीनगर ने भर्ती अधिसूचना जारी की है। जिसके अनुसार बंपर पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस अभियान के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट jkhighcourt.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर […]

हाईकोर्ट में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 263 पदों पर निकली भर्ती
inkhbar News
  • Last Updated: September 16, 2024 22:49:25 IST

नई दिल्ली:  सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय, श्रीनगर ने भर्ती अधिसूचना जारी की है। जिसके अनुसार बंपर पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस अभियान के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट jkhighcourt.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती

नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के तहत कुल 263 पदों को भरा जाएगा। अभियान के तहत जूनियर असिस्टेंट के 207 पद, स्टेनो टाइपिस्ट के 71 पद, सिस्टम असिस्टेंट के 4 पद और सिस्टम ऑफिसर का एक पद भरे जाएंगे।

आयु

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

फीस

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे, जिसका लिंक हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आखिरी तारीख

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2024 है। जेके हाई कोर्ट भर्ती 2024 के लिए ऑफिसिअल वेबसाइट पर जाएं। लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करें। फिर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें। इसके बाद फीस का भुगतान करें। अब आवेदन जमा करें और डाउनलोड करें।

 

यह भी पढ़ें :-

अडानी ग्रुप ने किया बड़ा ऐलान, 71,100 लोगों को मिलेगा रोजगार