Inkhabar

राजस्थान में निकली सरकारी नौकरी, लेक्चरर पदों पर आवेदन आमंत्रित

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक अहम भर्ती निकाली है. RPSC ने आठ अलग-अलग विषयों के लिए लेक्चरर पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.

Rajasthan Lecturer recruitment
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2025 23:09:55 IST

जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक अहम भर्ती निकाली है. RPSC ने आठ अलग-अलग विषयों के लिए लेक्चरर पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी 2025 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

 

जरूरी योग्यता

आवेदन की अंतिम तारीख 21 मार्च 2025 तय की गई है. इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से आयुर्वेद में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार की आयु 20 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के अलावा अन्य मापदंडों का पालन करना जरूरी होगा.

आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य (अनारक्षित), पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर और अत्यंत पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। वहीं, अनुसूचित जाति (SC ), अनुसूचित जनजाति (ST ), पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमी लेयर (OBC NCL), अत्यंत पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमी लेयर और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 400 रुपये रखा गया है।

परीक्षा पैटर्न

इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होगा।

परीक्षा दो भागों में विभाजित 

भाग ए: राजस्थान सामान्य ज्ञान से 40 प्रश्न

भाग बी: संबंधित विषय से 110 प्रश्न

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों को परीक्षा में कुल 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का भी प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे। इसलिए अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र हल करते समय सावधानी बरतने की जरूरत होगी।

 

यह भी पढ़ें :-

एम्स में काम करने का शानदार मौका, जल्दी करें अप्लाई

टेस्ला ने भारत में निकाली विभिन्न पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

LIC ने लॉन्च किया डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म, अब एजेंट से जुड़ना हुआ आसान