HNBG University Entrance Date 2019: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी (www.hnbgu.ac.in) में ग्रेजुएशन (UG), पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज के लिए एडमिशन की चाहत रखने वाले स्टूडेंट कमर कस लें. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट स्तर पर B.Tech,B.sc, BA, L.L.B, B.Pharma, B.ED, B.P.ED, B.Lib, BBA जैसे कोर्स मौजूद हैं. इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर M.Tech, MBA, MCA, MA, M.Sc, M.Pharma, M.ED जैसे कोर्स में से स्टूडेंट अपने पसंदीदा कोर्स का चुनाव कर सकते हैं. पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेस एग्जाम होंगे. एग्जाम का पैर्टन कैसे होगा ये सिलेबस पर निर्भर करेगा.अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्स में एडमिशन अंतिम योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. B.Pharm में प्रवेश कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है.
MCA, LLM, LLB, M.Sc. (Ag.), M.A./M.Sc.(राजनीति विज्ञान, रक्षा और सामरिक अध्ययन, ड्राइंग और पेंटिंग, वनस्पति विज्ञान, गणित) का एंट्रेंस एग्साम 11 जून 2019 को होगा.
साक्षात्कार/ काउंसलिंग की डेट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.hnbgu.ac.in पर उपलब्ध की जाएगी.
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी की स्थापना सन् 1973 में हुई थी. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी में 161 से ज्यादा कॉलेज एफिलिएटिड है. यूनिवर्सिटी UGC, NAAC से एफिलिएटिड है. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी की आधारिक वेबसाइट www.hnbgu.ac.in है.