Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • HNBG University Entrance Date 2019: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जल्द करें आवेदन www.hnbgu.ac.in

HNBG University Entrance Date 2019: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जल्द करें आवेदन www.hnbgu.ac.in

HNBG University Entrance Date 2019: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी में UG, PG में एडमिशन के लिए हो जाएं तैयार. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट स्तर पर B.Tech,B.sc, BA, L.L.B, B.Pharma, B.ED, B.P.ED, B.Lib, BBA जैसे कोर्स मौजूद हैं और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) में M.Tech, MBA, MCA, MA, M.Sc, M.Pharma, M.ED जैसे कोर्स में से स्टूडेंट अपने पसंदीदा कोर्स का चुनाव कर सकते हैं. अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्स में एडमिशन 12वीं परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेस एग्जाम देना होगा.

HNBG University Entrance Date 2019
inkhbar News
  • Last Updated: May 12, 2019 21:34:05 IST

HNBG University Entrance Date 2019: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी (www.hnbgu.ac.in) में ग्रेजुएशन (UG), पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज के लिए एडमिशन की चाहत रखने वाले स्टूडेंट कमर कस लें. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट स्तर पर B.Tech,B.sc, BA, L.L.B, B.Pharma, B.ED, B.P.ED, B.Lib, BBA जैसे कोर्स मौजूद हैं. इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर M.Tech, MBA, MCA, MA, M.Sc, M.Pharma, M.ED जैसे कोर्स में से स्टूडेंट अपने पसंदीदा कोर्स का चुनाव कर सकते हैं. पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेस एग्जाम होंगे. एग्जाम का पैर्टन कैसे होगा ये सिलेबस पर निर्भर करेगा.अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्स में एडमिशन अंतिम योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा.  B.Pharm में प्रवेश कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है.

MCA, LLM, LLB, M.Sc. (Ag.), M.A./M.Sc.(राजनीति विज्ञान, रक्षा और सामरिक अध्ययन, ड्राइंग और पेंटिंग, वनस्पति विज्ञान, गणित) का एंट्रेंस एग्साम 11 जून 2019 को होगा.

  • M.A./M.Sc(इतिहास, भूगोल, पर्यावरण विज्ञान, पुरातत्व, पत्रकारिता और जनसंचार, भौतिकी, प्राणीशास्त्र समाजशास्त्र, रंगमंच, माइक्रोबायोलॉजी, फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री, रिमोट संवेदन और जीआईएस अनुप्रयोग) का एंट्रेंस एग्साम 12 जून 2019 को होगा.
  • M.A./M.Sc.(नृविज्ञान, रसायन विज्ञान, औषधीय और सुगंधित पौधे, हिंदी, ग्रामीण प्रौद्योगिकी, एकीकृत जैव प्रौद्योगिकी, अर्थशास्त्र, योग और वैकल्पिक चिकित्सा, वानिकी, मनोविज्ञान, विस्तार शिक्षा, संस्कृत, अंग्रेजी, बायो), M.Pharm, MSW (सोशल वर्क), M.Com.का एंट्रेंस एग्साम 13 जून 2019 को होगा.
  • M.A./M.Sc.(शिक्षा, संगीत (तबला), संगीत (स्वर), हिमालयन जलीयजैव विविधता), M.A होम साइंस, M. Sc. भूगर्भशास्त्र, M. Tech. (CSE), M.Ed.,B.Tech, B.Pharm, PG Diploma (पर्यावरण प्रबंधन) का एंट्रेंस एग्साम 14 जून 2019 को होगा.

साक्षात्कार/ काउंसलिंग की डेट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.hnbgu.ac.in पर उपलब्ध की जाएगी.

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी की स्थापना सन् 1973 में हुई थी. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी में 161 से ज्यादा कॉलेज एफिलिएटिड है. यूनिवर्सिटी UGC, NAAC से एफिलिएटिड है. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी की आधारिक वेबसाइट www.hnbgu.ac.in है.

Hyderabad University Entrance Date 2019: हैदराबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जल्द करें आवेदन www.uohyd.ac.in

Osmania University Entrance Date 2019: उस्मानिया यूनिवर्सिटी में UG, PG, में एडमिशन के लिए जल्द करें आवेदन www.osmania.ac.in

Tags