Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • HSSC Recruitment 2019: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने मेडिकल पोस्ट में मांगे 4322 आवेदन, hssc.gov.in पर जानें पूरी डिटेल

HSSC Recruitment 2019: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने मेडिकल पोस्ट में मांगे 4322 आवेदन, hssc.gov.in पर जानें पूरी डिटेल

HSSC Mein Nikleen Bampar Bhartee: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी एचएसएससी ने स्टाफ नर्स सहित मेडिकल की कई पोस्ट पर आवेदन मांगे हैं. जो कैंडिडेट्स मेडिकल सेवा में जाना चाहते हैं उनके लिए सुनहरा अवसर है. इन पदों के लिए 20 सितंबर से एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाएंगे. वहीं फॉर्म अप्लाई करने की अंतिम तारीख 9 अक्टूबर है. जो कैंडिडेट्स फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा.

HSSC Admit Card 2019-20
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2019 13:04:44 IST

नई दिल्ली. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ( HSSC) ने स्टाफ नर्स सहित मेडिकल की कई पोस्ट पर आवेदन मांगे हैं. जो कैंडिडेट्स मेडिकल सेवा में जानें के इच्छुक हैं वे इन पोस्ट्स के लिए एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 9 अक्टूबर 2019 है. इन प्लेसमेंट के जरिए 4322 पद भरे जाने हैं.

हरियाणा स्टाफ कमीशन सिलेक्शन द्वारा इससे पहले इनमें से कुछ पोस्ट के लिए विज्ञापित किए गए थे. इसके बावजूद इन पदों के लिए कोई भर्ती प्रक्रिया नहीं की जा सकी. इसके बाद एचएसएससी ने उन्हें रद्द कर दिया था. हरियाणआ स्टाफ कमीशन सिलेक्शन द्वारा जारी किए मेडिकल पोस्ट्स की वैकेंसी, महत्वपूर्ण तिथि और एलिजिबिलिटी इस प्रकार हैं.

एचएसएससी मेडिकल पोस्ट के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

  • विज्ञापन पब्लिश होने की तारीख- 7 सितंबर 2019
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की शुरुआत- 20 सितंबर 2019
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाने की अंतिम तारीख- 9 अक्टूबर 2019
  • फीस जमा करने की अंतिम तारीखा- 12 अक्टूबर 2019

एचएसएससी मेडिकल पोस्ट: वैकेंसी डिटेल

 पोस्ट का नाम  पदों की संख्या
 डेंटल हाइजीनिस्ट    29 पद
 लेबोरेटरी तकनीशियन   307 पद 
 लेबोरेटरी अटैंडेंट    28 पद
 एमपीएचडब्ल्यू (F)   565 पद
 फार्मासिस्ट   92 पद
 रेडियोग्राफर/अल्ट्रासाउंड तकनीशियन  197 पद 
 टीबी हेल्ट विजीटर    8 पद
 ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट   66 पद
 ऑपरेशन थियेटर अस्सिटैंट   100 पद
 स्टाफ नर्स    1584 पद
 मैटरनिटी लाइवस्टॉक डेवलपमेंट असिस्टेंट   546  पद 
 सुपरवाइजर फिमेल (मैट्रीकुलेट)   19 पद
 सुपरवाइजर फिमेल (ग्रैजुएट)   57 पद
 जूनियर सिस्टम इंजीनियर   157 पद 
 कलर्क   23 पद 
 वेल्फेयर ऑर्गनाइजर   77 पद
 डिवीजनल रेवेन्यू अकाउंटेंट   42 पद 
 सब इंस्पेक्टर जनरल   409 पद 
 स्टाफ नर्स   24 पद 

रियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा जारी किए गए इन विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और 3864 टीचर पोस्ट के लिए ऑफिशियल साइट hssc.gov.in जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इन विभिन्न पदों के लिए 17 से 42 वर्ष, 18 से 42 वर्ष, 25 से 50 वर्ष, और 25 से 52 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है.

एचएसएससी मेडिकल पोस्ट लिए सिलेक्शन प्रॉसेस

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा ऑफर किए गए पदों पर अप्लाई करने वाले इच्छुक कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा देनी होगी. ये लिखित परीक्षा 90 अंकों की होगी जिनमें सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, मैथ्स, साइंस, कम्प्यूटर, इंग्लिश, हिंदी और सम्बंधित विषय जैसे हिस्ट्री, करंट अफेयर्स, लिटरेचर, भूगोल, शिक्षाशास्त्र, पर्यावरण और संस्कृति से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.

Tags