Inkhabar

HTET Result 2021: HTET का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

HTET Result 2021 Released नई दिल्ली: HTET Result Released 2021 बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की ओर से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा, HTET 2021 का रिजल्ट (HTET Result 2021) जारी किया गया. जो उम्मीदवार HTET की परीक्षा में उपस्थित थे वो HTET की ऑफिसियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है. […]

HTET Result 2021 Released
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2022 14:10:14 IST

HTET Result 2021 Released

नई दिल्ली: HTET Result Released 2021 बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की ओर से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा, HTET 2021 का रिजल्ट (HTET Result 2021) जारी किया गया. जो उम्मीदवार HTET की परीक्षा में उपस्थित थे वो HTET की ऑफिसियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है. HTET 2021 परीक्षा का आयोजन 18 और 19 दिसंबर को किया गया था. इस परीक्षा की वैकेंसी नवंबर में आई थी. उम्मीदवार HTET 2021 की रिजल्ट के साथ-साथ Final Answer Key I, II, III भी देख सकते हैं.

रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • ऑफिसियल वेबसाइट haryanatet.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “एचटीईटी परिणाम 2021” पर क्लिक कर आगे बढ़ें.
  • अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके सबमिट करें.
  • रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा इसे डाउनलोड पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें.
  • अगर जरुरत हो तो इसका एक प्रिंट आउट भी निकलवा लें.

यह भी पढ़ें:

UKSSSC JE Recruitment 2022: उत्तराखंड जूनियर इंजीनियर पदों पर आवेदन के लिए कुछ ही दिन शेष, जल्द करें अप्लाई

Anurag’s Taunt on Akhilesh : शायराना अंदाज में अनुराग का अखिलेश पर तंज, ये वही सपा है, जिससे जनता खफा है