नई दिल्ली: HTET Result Released 2021 बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की ओर से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा, HTET 2021 का रिजल्ट (HTET Result 2021) जारी किया गया. जो उम्मीदवार HTET की परीक्षा में उपस्थित थे वो HTET की ऑफिसियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है. HTET 2021 परीक्षा का आयोजन 18 और 19 दिसंबर को किया गया था. इस परीक्षा की वैकेंसी नवंबर में आई थी. उम्मीदवार HTET 2021 की रिजल्ट के साथ-साथ Final Answer Key I, II, III भी देख सकते हैं.