Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • IBPS Clerk Prelims Result 2018: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिमिनरी टेस्ट 2018 रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक @ ibps.in

IBPS Clerk Prelims Result 2018: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिमिनरी टेस्ट 2018 रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक @ ibps.in

IBPS Clerk Prelims Result 2018: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिमिनरी टेस्ट 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जिन कैंडिडेटों ने भी दिसंबर 2018 में आयोजित हुई इस परीक्षा में भाग लिया था, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट @ ibps.in पर चेक कर सकते हैं. यहां जानिए रिजल्ट डाउनलोड करने का तरीका.

IBPS Clerk Prelims Result 2018
inkhbar News
  • Last Updated: January 5, 2019 11:41:58 IST

नई दिल्ली. नई दिल्ली. IBPS Clerk Prelims Result 2018: आईबीपीएस यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन के तहत क्लर्क पद के लिए आयोजित हुए प्रीलिमिनरी टेस्ट 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिन कैंडिडेटों ने भी आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिमिनरी टेस्ट 2018 में भाग लिया हो, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.

बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिमिनरी टेस्ट 2018 दिसंबर महीने में आयोजित हुई थी. 8,9,15 और 16 दिसंबर को आयोजित हुई प्रारंभिक परीक्षा में देश के लाखों प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया था. आईबीपीएस की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया था कि इस साल कुल 7225 सीटों पर भर्ती होनी है.

प्रीलिमिनरी टेस्ट 2018 को पास करने वाले कैंडिडेटों को अब मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा. मुख्य परीक्षा 20 जनवरी को आयोजित होगा. आईबीपीएस क्लर्क मेन एक्जाम के बारे में बताते चले कि यह परीक्षा दो घंटे 40 मिनट का होता है. इसमें अभ्यर्थियों को कुल 190 प्रश्नों का उत्तर देना होता है. ये 190 प्रश्न चार अगल-अलग सेक्शन में बंटे होते है. एक सेक्शन 50 नंबर का होता है. आईबीपीएस क्लर्क पद का फाइनल रिजल्ट अप्रैल या मई 2019 में जारी किया जाएगा.

ऐसे चेक करें आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिमिनरी रिज्लट 2018 (IBPS Clerk Prelims Result 2018)

1. सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए. @ ibps.in
2. क्लर्क प्रीलिमिनरी परीक्षा रिजल्ट 2018 की लिंक पर क्लिक करें.
3. हाईलाइट होने वाली लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.
4. अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें.
5. आपका रिजल्ट सामने होगा. भविष्य के उपयोग के लिए उसे प्रिंट करवा ले.

Tags