नई दिल्ली. IGNOU December Exam 2019: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) दिसंबर एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज आखरी मौका है. इग्नू की ओर से दिसंबर टर्म एंड एग्जाम (TEE) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी कि 5 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक नहीं किया है, वे इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जाम, (IGNOU 2019 December TEE) के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख आज ही है. आज 5 अक्टूबर अंतिम तारीख होने की वजह से इग्नू की वेबसाइट पर ज्यादा लोड होने के कारण वेबसाइट का सर्वर डाउन पड़ सकता है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें और दोबारा कोशिश करें.
लेट फीस के साथ कर सकते हैं आवेदन
आपको बता दें कि दिसबंर टर्म एंड परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 सितंबर को शुरू हुई थी. बिना लेट फीस के उम्मीदवारों को 5 अक्टूबर का समय दिया गया है. वहीं 500 रुपये लेट फीस के साथ उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवार इग्नू दिसंबर परीक्षाओं के लिए सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं.
Also Read (ये भी पढ़ें) IGNOU Professor Recruitment 2019: इग्नू में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 65 पदों पर आवेदन शुरू, ignou.ac.in करें आवेदन
इग्नू जारी करेगा एग्जाम शेड्यूल
इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद एग्जाम शेड्यूल को जारी किया जाएगा. यूनिवर्सिटी की ओर से एग्जाम शेड्यूल जारी होने के बाद परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. इग्नू दिसंबर एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.