Inkhabar

Indian Army: देश में निकली है 128 पद पर भर्ती, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई

Indian Army : इंडियन आर्मी (Indian Amry) ने भर्ती अधिसूचना जारी कर नियुक्ति की जानकारी दी है. आपको बता दें कि धार्मिक शिक्षकों के जूनियर कमीशंड ऑफिसर यानी कि (जेसीओ) के पद पर नियुक्ति की जाएगी। इसके आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in है. बताते […]

Indian Army
inkhbar News
  • Last Updated: October 12, 2022 16:38:51 IST

Indian Army : इंडियन आर्मी (Indian Amry) ने भर्ती अधिसूचना जारी कर नियुक्ति की जानकारी दी है. आपको बता दें कि धार्मिक शिक्षकों के जूनियर कमीशंड ऑफिसर यानी कि (जेसीओ) के पद पर नियुक्ति की जाएगी। इसके आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in है. बताते चलें कि इसकी नियुक्ति के लिए आवदेन शुरू हो चुका है और इसकी आखिरी तिथि 6 नवंबर तक है.

 

वेकन्सी की डिटेल्स

अब आपको बता दें कि इस अभियान के तहत सेना में कुल 128 पदों पर तैनाती की जाएगी। ये पद धार्मिक शिक्षकों के होंगे जिसमें तमाम प्रवर्गों के तहत नियुक्ति होनी है. इसमें ये वर्ग शामिल है:

• पंडित,
• पंडित (गोरखा),
• ग्रंथी,
• मौलवी (शिया),
• पादरी,
• बौद्ध भिक्षु,
• मौलवी (सुन्नी)

 

ये जिम्मेदारी दी जाएगी

इन पदों पर तैनात किये गए अभ्यर्थियों की जिम्मेदारी कुछ इस प्रकार होगी:

• सैनिकों को धार्मिक ग्रंथों का उपदेश देना,
• रेजिमेंटल/यूनिट में तमाम धार्मिक परंपराओं को पूरा करना,
• मृतक कर्म में शामिल होना,
• दीक्षांत समारोह के साथ प्रार्थना करवाना,
• सूचीबद्ध लड़कों व अधिकारीयों को विशेष धार्मिक निर्देश देना,
• धार्मिक संस्थानों में भाग लेना,
• अस्पताल में बीमारों के लिए प्रार्थना व दुआ करना,
• सहित अन्य काम

क्या योग्यता होनी चाहिए?

पंडित व पंडित (गोरखा)

इस पद के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को हिंदू होना जरुरी है. अभ्यर्थी के पास UGC से मान्यता प्राप्त कॉलेज व विश्ववविद्यालय से संस्कृत में डिग्री होनी आवश्यक है. ये डिग्री आचार्य/शास्त्री की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही शास्त्री या आचार्य में कर्मकांड कोर सब्जेक्ट के साथ स्नातक होना चाहिए। इसके साथ ही कर्मकांड में एक साल का डिप्लोमा जरुरी है.

 

 

मौलवी

उम्मीदवार को मुस्लिम होना चाहिए. इसके साथ ही ग्रेजुएशन के साथ ही अरबी में आलिम या अदीब-ए-माहिर/उर्दू की तिलावत और तालीम हासिल होनी चाहिए।

 

ग्रंथी

इसके लिए आवेदक को सिख होना जरूरी है. इसके साथ ही आवेदक को किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन व पंजाबी धमर्ग्रथों की जानकारी होनी जरूरी है.

 

बौद्ध भिक्षु

इसके तहत उम्मीदवार को बौद्ध होना जरूरी . इसके अलावा उन्हें मान्यता प्राप्त कॉलेज व विश्ववविद्यालय से ग्रेजुएशन के साथ ही किसी उपयुक्त अथॉरिटी द्वारा भिक्षु/बौद्ध पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया होना आवश्यक है.

 

पादरी

आवेदक को ईसाई होना जरूरी है. इसके अलावा UGC से मान्यता प्राप्त कॉलेज व विश्ववविद्यालय से ग्रेजुएशन होना चाहिए और नामी अथॉरिटी से प्रीस्ट हुड लिया हुआ होना जरूरी है. इसे किसी बिशप से अप्रूव किया गया होना चाहिए.

 

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश