Inkhabar

भारतीय डाक ने निकाली 17 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़ है। अगर आप इन पदों पर अप्लाई करना चाहते है, तो इनसे जुड़े नियमों को ध्यान से जरूर पढ़ें।

Indian Post recruitment
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2024 16:03:10 IST

नई दिल्ली: भारतीय डाक में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है। अगर आप भी 10वीं पास हैं और गाड़ी चलाना जानते हैं तो आप भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए भारतीय डाक ने बिहार सर्कल के तहत ड्राइवर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

17 पदों पर नियुक्ति

भारतीय डाक की इस भर्ती के जरिए कुल 17 पदों पर नियुक्तियां होने जा रही हैं। अगर आप भी भारतीय डाक में नौकरी करना चाहते हैं तो 12 जनवरी या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। जो भी व्यक्ति इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहा है, तो आप इन सभी जरूरी बातों तो ध्यान से पढ़ें।

योग्यता

भारतीय डाक के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा पास होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए। साथ ही हल्के और भारी वाहन चलाने का तीन साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा मोटर मैकेनिज्म का भी अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा

जो भी व्यक्ति भारतीय डाक की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की सोच रहा है, उसकी आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

सैलरी

भारतीय डाक के इन पदों के लिए चयनित होने वाले किसी भी अभ्यर्थी को लेवल 2 पे मैट्रिक्स 7वें सीपीसी के अनुसार 19900 रुपये का वेतन दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

जो भी उम्मीदवार भारतीय डाक के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं उनका चयन ट्रेड टेस्ट/ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें :-

पहले सत्ता छिनी फिर प्यार, बशर अल असद पर टूटा दुखों का पहाड़, देश छोड़ कर भागे तानाशाह की पत्नी ने मांगा तलाक