Inkhabar

UG-PG और रिसर्च स्कॉलर्स के लिए इंटर्नशिप, नीति आयोग ने दिया मौका

नई दिल्ली।नीति आयोग की ओर से भारत और विदेशों में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों व संस्थानों में रजिस्टर्ड छात्रों और शोधकर्ताओं से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदकों के पास नीति आयोग वर्टिकल/सेल/विभाग के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिल सकता है । ऑनलाइन सपोर्ट लिंक हर महीने की पहली और 10 तारीख को खुलता है। […]

nternship for UG-PG and research scholars, NITI Aayog has given this opportunity
inkhbar News
  • Last Updated: April 20, 2023 15:14:06 IST

नई दिल्ली।नीति आयोग की ओर से भारत और विदेशों में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों व संस्थानों में रजिस्टर्ड छात्रों और शोधकर्ताओं से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदकों के पास नीति आयोग वर्टिकल/सेल/विभाग के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिल सकता है । ऑनलाइन सपोर्ट लिंक हर महीने की पहली और 10 तारीख को खुलता है। हालांकि यह इंटर्नशिप पूरी तरह अनपेड रहेगा लेकिन इसमें छात्रों को काफी कुछ सिखने को मिलेगा।

इंटर्नशिप के लिए योग्यता

इस इंटर्नशिप के लिए आवेदकों को भारत या विदेश में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों व संस्थानों का छात्र होना चाहिए। इसके अलावा ग्रेजुएट कर रहे के आवेदकों को उनका आखिरी सेमेस्टर जो कि चौथा या दूसरा होता है, उसकी परीक्षा पूरी करनी होगी साथ ही कक्षा 12 में 85% या उससे अधिक अंक होने चाहिए।

वहीं पोस्ट-ग्रैजुएशन के छात्रों को पहले वर्ष या दूसरे सेमेस्टर में परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी साथ ही ग्रैजुएशन में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक होने चाहिए। शोध छात्रों के पास ग्रैजुएशन में 70% या उससे अधिक का स्कोर होना चाहिए।

अटेंडेंस होगी जरुरी

इंटर्नशिप की अवधि न्यूनतम 6 सप्ताह और अधिकतम 6 महीने है। इस इंटर्नशिप को करने से आपको अनुभव प्रमाण पत्र(experience certificate) भी दिया जायेगा लेकिन उसके लिए आपकी उपस्थिति 75 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा इंटर्न, भारत सरकार के कार्यों के बारे में सीख सकेंगे और नीति निर्माण में योगदान करते हैं।

इस लिंक से पाए पूरी जानकारी

यूजी पीजी और रिसर्च स्कॉलर्स इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक हर महीने की 1-10 तारीख को खुलता है। योग्यता सहित सभी अन्य जानकारियां आप नीचे दिए गए लिंक पर मिल जाएगी

NITI Internship Scheme, Guidelines

Instructions for filling the Online Internship Application

ये भी पढ़ें :-

कक्षा 2 तक नहीं होगी कोई लिखित परीक्षा, नई शिक्षा नीति के अतंर्गत होने हैं ये बदलाव

नई शिक्षा नीति के तहत कितना आने वाला है बदलाव,जानिए NCF की पूरी प्लानिंग