Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • JAC Madrassa Madhyama Result: झारखंड जेएसी मदरसा 10वीं और संस्कृत मध्यमा रिजल्ट जारी, डाउनलोड jharresults.nic.in

JAC Madrassa Madhyama Result: झारखंड जेएसी मदरसा 10वीं और संस्कृत मध्यमा रिजल्ट जारी, डाउनलोड jharresults.nic.in

JAC Madrassa Madhyama Result: झारखंड एकैडमिक काउंसिल (JAC) मध्यमा 10वीं और संस्कृत मदरसा एग्जाम रिजल्ट जारी हो गया है. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स इन स्टेप्स से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

JAC Madrassa Madhyama Result
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2019 13:09:00 IST

नई दिल्ली. JAC Madrassa Madhyama Result: झारखंड एकैडमिक काउंसिल (JAC) ने मध्यमा 10वीं और संस्कृत मदरसा एग्जाम का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jharresults.nic.in पर जारी कर दिया है. झारखंड एकैडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से आयोजित की गई मध्यमा 10वीं और संस्कृत मदरसा एग्जाम में उपस्थित होने वाले स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर मध्यमा 10वीं और संस्कृत मदरसा एग्जाम रिजल्ट चेक करने का पूरा स्टेप दिया गया है. मध्यमा 10वीं और संस्कृत मदरसा एग्जाम रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पडेगी.

झारखंड एकैडमिक काउंसिल की तरफ से मध्यमा 10वीं और संस्कृत मदरसा एग्जाम की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में आयोजित की गई थी. आपको बता दें कि बोर्ड 12वीं यानी कि मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 28 जून को ही जारी कर दिया था. जेएसी मदरसा 12वीं की परीक्षा में कुल 4 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

जेएसी मदरसा मध्यमा रिजल्ट ऐसे करें चेक : JAC Madrassa Madhyama Result How to Check

  • जेएसी मदरसा मध्यमा रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • जेएसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के मध्यमा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर कर सबमिट करें.
  • जेएसी मदरसा मध्यमा रिजल्ट रिजल्ट आपके सामने होगा.
  • जेएसी मदरसा मध्यमा रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

UPPCL Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग 700 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जल्द करेगा जारी, चेक upenergy.in

MPSOS 10th 12th Time Table December 2019: मध्य प्रदेश ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं एग्जाम डेटशीट जारी, चेक mpsos.nic.in

Tags