नई दिल्ली. Jammu and Kashmir Teachers Recruitment 2019: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. जम्मू-कश्मीर राज्य काउंसिल इंटर कॉलेज लेक्चरर पदों पर कॉट्रेंक्ट बेसिस पर भर्तियां कर रहा है. जम्मू-कश्मीर टीचर के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित जानकारी राज्य काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. पुलवामा आंतकी हमले के बाद से कश्मीर रीजन की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई है. जम्मू कश्मीर बोर्ड द्वारा जल्द एग्जाम की नई डेट जारी किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर राज्य काउंसिल की तरफ से भर्तियों एकैडमिक मेरिट के आधार पर 11 मार्च से 30 जून के बीच आयोजित की जाएंगी. जम्मू-कश्मीर लेक्चरर टीचर पदों पर भर्तियों का फैसला राज्यपाल सत्यपाल मलिक और राज्य एडमिनिस्ट्रेशन काउंसिल की बैठक में लिया गया. जम्मू-कश्मीर राज्य शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए हर वर्ष वैकेंसियां आयोजित करता है. जम्मू कश्मीर इंटर कॉलेज में लेक्चरर पदों पर भर्तियों से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी राज्य काउंसिल से प्राप्त कर सकते हैं.
जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय शिक्षा अभियान अभियान के तहत 110 उच्च विद्यालयों में एक साल के लिए 550 विषय विशिष्ट शिक्षकों की तैनाती की गई थी. राज्य काउंसिल की तरफ से इन शिक्षकों को विभिन्न विषयों में 11वी और 12वीं की कक्षाएं चलाने के लिए प्रदान किया गया है. 25 फरवरी को उनका कॉट्रेक्ट समाप्त हो गया. इस लिए राज्य काउंसिल शिक्षकों की सीटों को भरने के लिए भर्तियां आयोजित करेगा. गौरतबल है कि जम्मू कश्मीर में जब 110 कॉलोजों में शिक्षकों की नियुक्तियां की गई थी उस समय राज्य में महबूबा मुफ्ती की सरकार थी, लेकिन सरकार गिरने के कारण वहां पर राष्ट्रपति शासन लागू है.
https://www.youtube.com/watch?v=5XDTALk4bCU