Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • JKBOSE 12th Result: जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने 12वीं जम्मू डिवीजन रिजल्ट जारी किया, ऐसे करें डाउनलो़ड

JKBOSE 12th Result: जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने 12वीं जम्मू डिवीजन रिजल्ट जारी किया, ऐसे करें डाउनलो़ड

JKBOSE Kashmir Board 12th Result Released नई दिल्ली: JKBOSE Kashmir Board 12th Result जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (JKBOSE) ने आज जम्मू (विंटर जोन) 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जिस विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा बोर्ड का एग्जाम दिया है वे आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है. […]

JKBOSE 12th Result
inkhbar News
  • Last Updated: February 4, 2022 17:46:16 IST

JKBOSE Kashmir Board 12th Result Released

नई दिल्ली: JKBOSE Kashmir Board 12th Result जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (JKBOSE) ने आज जम्मू (विंटर जोन) 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जिस विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा बोर्ड का एग्जाम दिया है वे आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है. JKBOSE 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 9 नवंबर, 2021 को परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्र अपना रोल नंबर या नाम डालकर आपना रिजल्ट देख सकते है.

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

  • छात्र आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in को खोलें.
  • होमपेज पर, ‘हायर सेकेंडरी पार्ट 2 क्लास 12वीं जम्मू विंटर जोन 2021 का रिजल्ट’ लिंक को सेलेक्ट करें.
  • अपना रोले नंबर और नाम डालकर सबमिट करें.
  • JKBOSE 12वीं का रिजल्ट 2021 जम्मू विंटर जोन स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
  • रिजल्ट डाउनलोड करके इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.

जेकेबीओएसई 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में शब्बू कुमारी ने 483 अंक (96.6 प्रतिशत) लेकर टॉप किया है. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में माहिरा मुश्ताक ने 427 अंकों (85.4%) के साथ टॉप किया है.जबकि किल्होट्रान के मोहम्मद सहीम मीर ने 496 अंक के साथ 99.2% फीसदी लाकर साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है.

यह भी पढ़ें 

ECL Recruitment 2022 : ईस्टर्न कोलफील्ड्स में माइनिंग सरदार के पद पर निकली भर्तियां, 12वीं पास करें आवेदन

Firing On AIMIM Chief Asaduddin Owaisi In Meerut: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग, मेरठ में चुनाव प्रचार के बाद आ रहे थे दिल्ली