Inkhabar

CUET PG 2023: 5 से 12 जून तक आयोजित होगी संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा

नई दिल्ली: CUET PG 2023 के लिए एप्लीकेशन भर चुके या आवेदन करने जा रहे देश भर के लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. जहां देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में संचालित PG सत्र 2023-24 में दाखिले की तारीखों का ऐलान कर दिया गया […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 20, 2023 16:33:35 IST

नई दिल्ली: CUET PG 2023 के लिए एप्लीकेशन भर चुके या आवेदन करने जा रहे देश भर के लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. जहां देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में संचालित PG सत्र 2023-24 में दाखिले की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा सीयूईटी, पीजी 2023 का ऐलान हो गया है जिसके अनुसार प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून 2023 को किया जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट पर रखें नज़र

गुरुवार (20 अप्रैल) को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने घोषणा करते हुए बताया कि प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून 2023 को किया जा रहा है. ऐसे में सभी आवेदन करने वालों या कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि अब से वह प्रवेश परीक्षा पोर्टल, cuet.nta.nic.in के साथ-साथ एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट, nta.ac.in पर नज़र रखें.

जून 2023 के पहले और दूसरे सप्ताह में परिसखा आयोजित होने वाली है. जिसके लिए परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के एग्जाम सिटी स्लिप और फिर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। परीक्षा पोर्टल पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से कैंडीडेट्स इसे डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि आमतौर पर एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा शुरू होने की तिथि से एनटीए की विभिन्न परीक्षाओं के लिए एक सप्ताह पहले और एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 2-3 दिन पहले जारी किया जाता है.

बढ़ाई गईं आवेदन की आखिरी तारीख

वहीं CUTI PG 2023 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण की तारीख भी NTA द्वारा बढ़ा दी गई है जिसे हाल ही में एक्सटेंड कर दिया गया था. अब ऐसे उम्मीदवारों को अतिरिक्त समय मिल गया है जो किसी कारण अप्लाई नहीं कर पाए थी. बता दें, आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हुई थी जिसकी लास्ट डेट 19 अप्रैल थी. अब इस तारीख को बढ़ाकर 5 मई कर दिया गया है.

 

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली