Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Karnataka 2nd PUC Supplementary result 2019: कर्नाटक पीयूसी सेकेंड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2019 जारी, pue.kar.nic.in पर ऐसे करें चेक

Karnataka 2nd PUC Supplementary result 2019: कर्नाटक पीयूसी सेकेंड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2019 जारी, pue.kar.nic.in पर ऐसे करें चेक

Karnataka 2nd PUC Supplementary result 2019: प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन डिपार्टमेंट ने आज कर्नाटक II PUC सप्लीमेंटरी रिजल्ट 2019 को आधिकारिक वेबसाइट www.pue.kar.gov.in पर घोषित कर दिया है. उम्मीदवार केएसईईबी की आधिकारिक वेबसाइट Kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर जाकर अपनी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Karnataka 2nd PUC Supplementary result 2019
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2019 16:35:52 IST

नई दिल्ली. कर्नाटक सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड, केएसईईबी ने प्री-यून्वर्सिटी (PUC II) सप्लीमेंट्री एग्साम का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट केएसईईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.pue.kar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. कर्नाटक पीयूसी सेकेंड सप्लीमेंट्री का एग्साम 11 जून 2019 से 20 जून 2019 के बीच आयोजित कराई थी. उम्मीदवार केएसईईबी का आधिकारिक वेबसाइट के अलावा www.Kseeb.kar.nic.in और www.karresults.nic.in पर जाकर भी कर्नाटक पीयूसी सेकेंड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2019 चेक कर सकते हैं.

कर्नाटक पीयूसी सेकेंड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2019 कैसे चेक करें: How To Check Karnataka 2nd PUC Supplementary Result 2019

  • रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले केएसईईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.kseeb.kar.nic.in या www.karresults.nic.in पर जाएं.
  • वहां होमपेज पर दिए हुए कर्नाटक 2 पीयूसी अनुपूरक परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्एलिक करने के बाद एक नया पेज आपको सामने खुलेगा.
  • अब इसमें उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ जैैसी जरूरी जानकारी भरें.
  • इसके बाद आपका रिजल्ट आपको सामने होगा.
  • उम्मीदवार कर्नाटक पीयूसी सेकेंड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2019 को डाउनलोड करें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए इसका एक प्रिंट आउट ले लें.

कर्नाटक पीयूसी परिणाम 2019
आपको बता दें कि कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) प्री-यूनिवर्सिटी (PUC II) परीक्षा के परिणाम 15 अप्रैल 2019 को घोषित किए गए थे. इस साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में सुधार हुआ जिसमें 61.73 प्रतिशत छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की. ग्रामीण स्कूलों के छात्रों ने 62.88 प्रतिशत पास किया जबकि शहरी स्कूलों के छात्रों ने 61.38 प्रतिशत पास किया. पिछले साल 2018 में सेकेंड पीयूसी सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम 26 जुलाई 2018 को घोषित किया गया था.

West Bengal Mamata Banerjee TMC Cut Money: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी कार्यकर्ताओं का कट मनी रेट, मनरेगा में 40 रुपया, मरने पर 200, उज्जवला गैस 600 और घर 25000 रुपए

Priyanka Gandhi Action on Congress Defeat: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार को लेकर प्रियंका गांधी के तेवर सख्त, पूर्वी यूपी में अनुशासन समिति का गठन कर 15 जुलाई तक मांगी रिपोर्ट

Tags