नई दिल्ली. Kendriya Vidyalaya Recruitment 2019: केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 6,000 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं. इस बात की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी है. संसद में राम नाथ ठाकुर के सवाल के जवाब में पोखरियाल ने कहा. राम नाथ ठाकुर ने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से सवाल किया था देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में हजारों की संख्या में पद खाली पड़े हैं. जिसकी वजह से छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ता है और वो करियर में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं.
राम नाथ ठाकुर के सवाल पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि वर्तमान सरकार केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों के खाली पड़े पदों पर भर्तियों के लिए भर्तियां निकलती है. लेकिन फिर भी पद खाली पड़े हैं. आने वाले 1 से 2 वर्षो में भर्तियों के जरिए केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों की कमियों को दूर कर दिया जाएगा.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की मानें तो शिक्षकों के सबसे ज्यादा पद केंद्रीय विद्यालय में खाली हैं, जबकि सीबीएसई बोर्ड से जुड़े स्कूलों में फैकल्टी के पद खाली हैं. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि बीजेपी सरकार जब से सत्ता में आई है तभी से शिक्षकों की कमियों को दूर करने का प्रयास कर रही है.
आपको बता दें कि देशभर में कुल 1,227 केंद्रीय विद्यालय हैं. अगर इन केंद्रीय विद्यालयों में स्टाफ को भी मिला दिया जाये तो कुल 45,477 फैकल्टी सदस्य हैं. केंद्रीय विद्याल में लगभग 13,15,157 छात्र पढ़ते हैं. केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 से 12वीं तक की पढ़ाई होती है.
केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चों को बेहतर एजुकेशन देने के लिए स्थापित की गईं थी. हालांकि बाद में सरकार द्वारा केंद्रीय विद्यालयों में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार वालों के बच्चों को 27 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिया जाता है.
पोखरियाल ने जवाहर नवोदय विद्यालय में खाली पड़ें शिक्षकों के बारे में कहा कि नवोदय विद्यालय में 14,938 स्वीकृत हैं. जिनमें से 2877 पदों खाली है. जल्द ही नवोदय विद्यालयों में भी भर्तियों के लिए सरकार भर्तियां निकालेगी.
https://www.youtube.com/watch?v=Ux0P61g-ROE
RRB NTPC 2019 Preparation Tips: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 प्रिपरेशन टिप्स और तैयारी के स्ट्रैटेजी