त्रिवनंतपुरम: केरल इंजीनियरिंग आर्कीटेक्चर मेडिकल एग्जाम (KEAM) की वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जारी ताजा जानकारी के अनुसार कीम के पहले फेज एलॉटमेंट को आज यानी कि 20 जून को घोषित किया जाएगा. इससे पहले KEAM 2019 के ऑनलाइन एप्लिकेशन की तारीख को 20 जून शाम 5 बजे तक आगे बढ़ा दिया गया था. कमिश्नर ऑफ एंट्रेंस एग्जामिनेशन, केरल (CEE) 10 जून को ही KEAM रैंक लिस्ट को जारी कर चका है. इसके अलावा केरल इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी एंट्रेस एग्जाम की रैंक लिस्ट को भी कीम की ऑफिशियल वेबासाइट cee.kerala.gov.in पर जारी किया गया था.
आपको बता दें कि केरल इंजीनियरिंग आर्कीटेक्चर मेडिकल एग्जाम (KEAM) सेंट्रलाइस्ड एलॉटमेंट प्रक्रिया को सिंगल विंडो सिस्टम के आधार पर किया जाएगा, जिससे अलग-अलग- कोर्सेज और कॉलेजों में एलॉटमेंट किया जाएगा. यह CEE की ओर से बनाई गई KEAM रैंक लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों की ओर से भरे गए ऑप्शन्स पर आधारित होगी.
How to Check KEAM Allotment List 2019: किम एलॉटमेंट लिस्ट 2019 कैसे करें चेक
CEE की ओर से जारी पिछली जानकारी के मुताबिक अगर उम्मीदवार कॉलेज की फीस भरने, कॉलेज को ज्वाइन करने में असफल होता है तो उसे एलॉट की गई सीट वापस ले ली जाएगी. इसके साथ ही स्ट्रीम में दिए गए ऑप्शन्स जो एलॉमेंट से संबंधित है उनको भी बंद कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि इंजीनियरिंग एग्जाम में पास होने वाले 51,665 उम्मीदवारों से 45,597 उम्मीदावारों ने क्वालीऊफाइंग एग्जाम के दूसरे वर्ष के लिए अपने अंक जमा किए थे.