Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • KPWD JE AE Answer Key 2019 Released: कर्नाटक लोक निर्माण विभाग ने जूनियर और असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए जारी की आंसरर की, kpwd.gov.in पर करें चेक

KPWD JE AE Answer Key 2019 Released: कर्नाटक लोक निर्माण विभाग ने जूनियर और असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए जारी की आंसरर की, kpwd.gov.in पर करें चेक

KPWD JE AE Answer Key 2019 Released:कर्नाटक लोक निर्माण विभाग ने जूनियर और असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए होने वाली परीक्षा की आंसर की को ऑनलाइन जारी कर दिया है. उम्मीदवार लोग पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट, कर्नाटक की ऑफिशियल वेबसाइट kpwd.gov.in पर जाकर आंसर की को चेक कर सकते हैं. इस आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवार को 12 जुलाई 2019 तक का समय दिया गया है.

KPWD JE AE Answer Key 2019 Released
inkhbar News
  • Last Updated: July 9, 2019 15:29:15 IST

बेंगलुरू: लोक निर्माण विभाग, कर्नाटक (KPWD) ने जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर के लिए होने वाली परीक्षा की आंसर की को जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर की परीक्षा दी थी वे लोग पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट, कर्नाटक की ऑफिशियल वेबसाइट kpwd.gov.in पर जाकर आंसर की को चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर विभाग की ओर से आंसर की को सेटवाइज अपलोड किया गया है. उम्मीदवार इस आंसर की पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. उम्मीदवारों को 12 जुलाई 2019 तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करानी होगी. 12 जुलाई के बाद दर्ज होने वाली आपत्ति पर विभाग कोई कार्रवाई नहीं करेगा.

आपको बता दें कि कर्नाटक पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट ने जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए परीक्षी 22,23 और 24 जून के लिए आयोजित की गई थी. विभाग ने दोनों पदो पर कुल 870 वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे थे. उम्मीद की जा रही है कि कर्नाटक लोक निर्माण इस महीने ही इस वैकंसी की फाइनल आंसर की को जारी कर देगा.

How To Check KPWD JE AE Answer Key: कर्नाटक लोक निर्माण विभाग जेई एई आंसर की कैसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को कर्नाटक लोक निर्माण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट kpwd.gov.in पर जाएं
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही Answer Key लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी, जहां पर उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी से लॉगइन करना होगा
  • इसके बाद आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी
  • उम्मीदवार आंसर की प्रिंट आउट निकाल लें क्योंकि आगे इसकी जरूरत पड़ सकती है

कर्नाटक पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट जल्द ही इस परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स और फिर रिजल्ट को जल्द ही जारी करेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस संबंध में ताजा जानकारी के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट kpwd.gov.in पर नजर बनाए रखें.

RPSC Fisheries FDO AFDO Recruitment 2019: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने फिशरीज डिपार्टमेंट में FDO और ADO पदों पर निकाली वैकेंसी www.rpsc.rajasthan.gov.in

DTE Kerala Polytechnic 2019 Spot Admission: केरल डीटीई ने शुरू की पॉलिटेक्निक स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया, polyadmission.org पर करें आवेदन

Tags