Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • KVS Admission 2024: क्लास 1 में एडमिशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें इससे जुड़े अपडेट

KVS Admission 2024: क्लास 1 में एडमिशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें इससे जुड़े अपडेट

नई दिल्ली: एक जमाना था कि आपको सांसद कोटा से केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में छात्र के रूप में दाखिला मिल जाता था. पर अप्रैल 2022 में, केंद्र ने स्कूलों में दाखिला के लिए सांसदों की सिफारिशों को अमान्य करते हुए, केवी छात्रों के लिए सांसद कोटा हटाने का फैसला किया. आखिर ये कौन सा […]

KVS Admission 2024: क्लास 1 में एडमिशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें इससे जुड़े अपडेट
inkhbar News
  • Last Updated: April 1, 2024 20:08:15 IST

नई दिल्ली: एक जमाना था कि आपको सांसद कोटा से केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में छात्र के रूप में दाखिला मिल जाता था. पर अप्रैल 2022 में, केंद्र ने स्कूलों में दाखिला के लिए सांसदों की सिफारिशों को अमान्य करते हुए, केवी छात्रों के लिए सांसद कोटा हटाने का फैसला किया. आखिर ये कौन सा विद्यालय है जिसमें सांसद की सिफारिश लग रही है. तो ये है केंद्रीय विद्यालय यानी केंद्र सरकार का स्कूल.

ये स्कूल शिक्षा मंत्रालय (पूर्व नाम मानव संसाधन विकास मंत्रालय) के अधीन चलता है. अब इस केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से क्लास 1 में एडमिशन के लिए सोमवार, 1 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. केवीएस की ऑफिसियल वेबसाइट पर अप्लाई करने का लिंक सुबह 10 बजे से एक्टिव कर दिया गया है. दाखिले के लिए अभिभावक KVS की वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 15 अप्रैल 2024 है. बता दें कि क्लास 1 में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2024 तक 6 वर्ष होनी चाहिए.

KVS Admission 2024 कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

ऑफिसियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं.

होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फाॅर्म भरें.

आवश्यक डाक्यूमेंट अपलोड करें और सबमिट करें.

किस कैटेगरी की कितनी सीटें?

केंद्रीय विद्यालय में क्लास 1 में 27 फीसदी सीटें OBC कैटेगरी के लिए, 15 फीसदी सीटें SC कैटेगरी के लिए आरक्षित की गई हैं. वहीं 7.5 फीसदी सीटें ST कैटेगरी के लिए रिजर्व की गई हैं. 25 फीसदी सीटें Right To Education (RTE) के तहत आरक्षित की गई हैं. दिव्यांग श्रेणी के बच्चों को 3 फीसदी क्षैतिज आरक्षण (Horizontal Reservation) का भी लाभ मिलता है.

कब तक जारी हो जाएगा एडमिशन की लिस्ट?

केवीएस की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार क्लास 1 में दाखिले के लिए पहली चयनित और वेटिंग लिस्ट 19 अप्रैल को जारी की जाएगी. उसके बाद दूसरी सूची 29 अप्रैल को और तीसरी लिस्ट 8 मई को जारी की जाएगी. एडमिशन के लिए संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभिभावक केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.