Kendriya Vidyalaya Syllabus 2020 TGT PGT: केंद्रीय विद्यालय टीजीटी, पीजीटी 2020 सब्जेक्ट वाइज सिलेबस यहां करें डाउनलोड kvsangathan.nic.in
Kendriya Vidyalaya Syllabus 2020 TGT PGT: केंद्रीय विद्यालय टीजीटी, पीजीटी 2020 सब्जेक्ट वाइज सिलेबस यहां करें डाउनलोड kvsangathan.nic.in
Kendriya Vidyalaya Syllabus 2020 TGT PGT: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) टीजीटी, पीजीटी शिक्षक पदों पर भर्तियां हर वर्ष आयोजित करता है. इस बार शिक्षकों के 5949 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जनवरी के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है. केवीएस (KVS) टीजीटी-पीजीटी अभ्यर्थियों के लिए सिलेबस हम यहां बता रहे हैं जिन्हें वो चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. KVS Syllabus 2020 TGT PGT: केंद्रीय विद्यालय संगठन 5949 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी करेगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.inपर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. केंद्रीय विद्यालय शिक्षक टीजीटी और पीजीटी पदों पर भर्ती के लिए नहीं अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जो सीटेट की परीक्षा का पास कर चुके हैं. बिना सीटेट की परीक्षा पास किये कोई भी अभ्यर्थी टीजीटी और पीजीटी की परीक्षा में नहीं शामिल हो सकेगा. केंद्रीय विद्यालय संगठन 2020 एप्लिकेशन एग्जाम पैटर्न हम यहां शेयर कर रहे हैं.
केंद्रीय विद्यालय टीजीटी, पीजीटी सिलेबस पार्ट-1: KVS Syllabus 2020 TGT PGT Part-1
जनरल इंग्लिशन से 20 प्रश्न, 20 नंबर के लिए पूछे जाएंगे.
जनरल हिंदी से 20 प्रश्न, 20 नंबर के लिए पूछे जाएंगे.
रिजनिंग एंड न्यूमेरिकल से 20 प्रश्न, 20 अंको के लिए पूछे जाएंगे.
पेपर-1 यानी कि पार्ट-1 परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे का समय निर्धारित है.
केंद्रीय विद्यालय टीजीटी, पीजीटी सिलेबस पार्ट-2: KVS Syllabus 2020 TGT PGT Part-2
टीचिंग मैथेडोलॉजी से कुल 20 प्रश्न, 20 अंकों के लिए पूछे जाते हैं.
करेंट अफेयर्स से 20 प्रश्न, 20 अंक के पूछे जाएंगे.
कॉन्सर्न विषय से कुल 100 प्रश्न, 100 अंको के लिए पूछे जाएंगे.
पेपर -2 कुल 200 नंबर के लिए आयोजित किया जाता है. जिसके लिये 30 घंटे का समय निर्धारित है.
दोनों ही सेक्शन से प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप में पूछे जाते हैं. किसी भी सवाल का गलत जवाब देने पर अंक नही काटे जाते हैं यानी कि नकारात्मक मार्किंग परीक्षा में नहीं होती है.