नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सिविल सेवा परीक्षा (एसएसई 2024) और राज्य वन सेवा परीक्षा (एसएफएस 2024) के लिए पंजीकरण विंडो आज 18 फरवरी को बंद कर देगा. बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जा सकते हैं और अभी ऑनलाइन आवेदन करें, एमपी एसएसई-एसएफएस भर्ती परीक्षा के लिए अपने आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों के पास 20 से 22 फरवरी, 2024 तक का समय है. हालांकि जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराना है, वो 30 अप्रैल 2013 से अपना हॉल टिकट (प्रवेश पत्र) डाउनलोड कर सकते हैं.
MPPSC SSE,SFS
बता दें कि एमपी एसएसई-एसएफएस प्रारंभिक परीक्षा 28 अप्रैल 2024 को 2 पालियों में आयोजित की जाने वाली है. पहली बारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, और जबकि दूसरी बारी दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी. साथ ही मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के इस भर्ती अभियान का लक्ष्य संगठन में कुल 74 पदों को भरना है और जिनमें से कुल 60 पद एसएसई 2024 परीक्षा के लिए हैं और 14 पद एसएफएस परीक्षा 2024 के लिए हैं. दरअसल मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए.
1. ऑफिसियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद “ऑनलाइन आवेदन करें” टैब पर टच करें.
3. पंजीकरण करें और उसके बाद एसएसई/एसएफएस 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
4. फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें इसके बाद फॉर्म जमा करें.
5. इसके बाद इसे डाउनलोड करें और आगे की जरूरतों के लिए इसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.