Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Maharashtra Board Exam 2024: महाराष्ट्र बोर्ड ने परीक्षा के समय में किया बदलाव, पेपर पढ़ने का नहीं मिलेगा वक्त

Maharashtra Board Exam 2024: महाराष्ट्र बोर्ड ने परीक्षा के समय में किया बदलाव, पेपर पढ़ने का नहीं मिलेगा वक्त

मुंबई: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने महाराष्ट्र कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड 2024 की परीक्षाओं के वक्त में बदलाव किया है। बोर्ड की तरफ से अब महाराष्ट्र हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) और सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (SSC) बोर्ड परीक्षा 2024 के प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए छात्रों को 10 मिनट […]

Maharashtra Board Exam 2024
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2024 08:47:52 IST

मुंबई: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने महाराष्ट्र कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड 2024 की परीक्षाओं के वक्त में बदलाव किया है। बोर्ड की तरफ से अब महाराष्ट्र हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) और सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (SSC) बोर्ड परीक्षा 2024 के प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए छात्रों को 10 मिनट का समय अब नहीं दिया जाएगा।

अब नहीं मिलेगा अतिरिक्त समय

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जानकारी दी है कि छात्रों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घंटे और 10 मिनट का समय नहीं मिलेगा। इसमें कहा गया है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि पिछले सालों की परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिए गए समय के दौरान कथित तौर पर प्रश्नपत्र लीक होने के मामले सामने आए थे।

जानकारी के लिए बता दें महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा के दौरान सुबह की शिफ्ट अब 11 बजे आरभं होगी और 2:10 बजे समाप्त होगी, जबकि शाम की शिफ्ट 03 बजे से शाम 5.10 बजे तक चलेगी।

यह भी पढ़ें- http://Nyay Yatra: जलपाईगुड़ी से आज फिर चलेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, होगा ‘डोनेट फॉर न्याय’ अभियान