Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • बुज़ुर्गो की देखभाल के लिए नई योजना लाने वाली है सरकार, एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

बुज़ुर्गो की देखभाल के लिए नई योजना लाने वाली है सरकार, एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं, आज उन्होंने काशी को 1700 करोड़ की सौगात दी है. केंद्र सरकार की तमाम योजनाएं देश भर में लागू हो चुकी हैं और अनगिनत लोग इनका फायदा उठा रहे हैं. इसी क्रम में केंद्र सरकार अब बुजुर्गों की देखभाल के लिए नई योजना की शुरुआत […]

pm special scheme
inkhbar News
  • Last Updated: July 7, 2022 21:38:05 IST

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं, आज उन्होंने काशी को 1700 करोड़ की सौगात दी है. केंद्र सरकार की तमाम योजनाएं देश भर में लागू हो चुकी हैं और अनगिनत लोग इनका फायदा उठा रहे हैं. इसी क्रम में केंद्र सरकार अब बुजुर्गों की देखभाल के लिए नई योजना की शुरुआत करने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस योजना का नाम ‘पीएम स्पेशल’ होगा. इसके तहत बुजुर्गों को घर बैठे मेडिकल केयर की सेवाएं दी जाएंगी, साथ ही इस योजना से वृद्धावस्था में लोगों की देखभाल करने वाले पेशेवरों का व्यवस्थित, विश्वसनीय सिस्टम बनेगा और साथ ही लागत भी कम होगी.

क्या है पीएम स्पेशल योजना

रिपोर्ट्स के मानें तो केंद्र सरकार इस योजना के तहत अगले तीन साल में लगभग एक लाख लोगों को जराचिकित्सा यानी लोगों की सेवा करने की ट्रेनिंग दी जाएगी. सामाजिक न्याय मंत्रालय एक हफ्ते के अंदर इस ट्रेनिंग कार्यक्रम की शुरुआत कर सकता है. इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाएगा, जिस पर सभी रजिस्टर्ड और ट्रेंड जेरिएटिक प्रोफेशनल्स की लिस्ट होगी. यह एक ई-मार्केट प्लेस की तरह होगा, यहां लोग बुजुर्गों की देखभाल के लिए अपनी सुविधा के मुताबिक प्रोफेशनल्स की उपलब्धता देख सकेंगे और उन्हें हायर कर सकेंगे. सितंबर तक इस वेबसाइट के शुरू होने की उम्मीद है.

सामाजिक कल्याण मंत्रालय ने बताया कि बुजुर्गों की देखभाल के लिए पर्याप्त रूप से प्रशिक्षित प्रोफेशनल्स या तो हैं ही नहीं, या फिर हैं भी तो लोगों को उनके बारे में ठीक से पता नहीं चल पाता. ऐसे में लोग जहां से भी संभव हो पाता है, वहां से ये सेवाएं लेते हैं. कई बार अनट्रेंड लोग भी ये काम करने लगते हैं, जिससे बुज़ुर्गो की सेहत और उनकी देखभाल सुरक्षित हाथों में नहीं रहती.

 

Boris Johnson Resigns: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा