Inkhabar

MP TET 2024: आवेदन शुरू, 10 नवंबर को होगी परीक्षा, जानें पूरी जानकारी

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP TET) 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। प्राथमिक शिक्षक पद के लिए यह परीक्षा 10 नवंबर 2024 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बता दें, आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी और […]

MP TET 2024
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2024 20:20:19 IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP TET) 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। प्राथमिक शिक्षक पद के लिए यह परीक्षा 10 नवंबर 2024 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बता दें, आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 15 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MP TET 2024: परीक्षा का शेड्यूल

MP TET परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट के लिए उम्मीदवारों को सुबह 7:00 से 8:00 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा और परीक्षा का समय सुबह 9:00 से 11:30 बजे तक रहेगा। दूसरी शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग का समय दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक रहेगा और परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी।

MP TET 2024: पात्रता और आवेदन शुल्क

कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री के साथ प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed) या B.Ed की डिग्री होनी चाहिए। वहीं आयु सीमा सरकारी नियमों के अनुसार होगी। इसके साथ ही उम्मीदवार का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क की बात करें तो अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं मध्य प्रदेश के आरक्षित श्रेणियों (SC/ST/OBC/EWS) और दिव्यांगजन को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

MP TET 2024: परीक्षा पैटर्न

परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिन्हें पांच खंडों में विभाजित किया गया है – बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा 1, भाषा 2, गणित और पर्यावरण अध्ययन। हर खंड में 30 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है, जिससे परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी।

यह भी पढ़ें: IIM अहमदाबाद में पहली बार PhD प्रवेश के लिए आरक्षण शुरू, जानें कितनी मिलेगी छूट?