Inkhabar

National Tourism Day: टूरिज्म के फील्ड में बनाना चाहते हैं करियर, ऐसे करें शुरूआत

नई दिल्ली। आजकल लोग घूमने-फिरने के काफी शौक रखते हैं। यही नहीं वो इसपर अच्छे खासे पैसे भी खर्च करते हैं। बीते कुछ सालों में ही देश में टूरिज्म के क्षेत्र में काफी तरक्की देखने को मिली है। बता दें कि हर साल 25 जनवरी को नेशनल टूरिज्म डे(National Tourism Day) के रूप में मनाया […]

National Tourism Day
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2024 16:55:42 IST

नई दिल्ली। आजकल लोग घूमने-फिरने के काफी शौक रखते हैं। यही नहीं वो इसपर अच्छे खासे पैसे भी खर्च करते हैं। बीते कुछ सालों में ही देश में टूरिज्म के क्षेत्र में काफी तरक्की देखने को मिली है। बता दें कि हर साल 25 जनवरी को नेशनल टूरिज्म डे(National Tourism Day) के रूप में मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य देश में टूरिज्म को बढ़ावा देना है। ऐसे में आप चाहें तो टूरिज्म के क्षेत्र में अपना शानदार करियर बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस फील्ड में करियर बनाने के लिए कहां से शुरूआत करनी चाहिए।

दरअसल, टूरिज्म के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही आप इसके बाद बीए या बीबीए टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन जैसे कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। आप चाहें तो इस फील्ड में मास्टर्स डिग्री भी हासिल कर सकते हैं। लेकिन अगर आप हायर एजुकेशन जैसे- डिग्री कोर्स नहीं करना चाहते हैं तो बहुत से संस्थनों में इस फील्ड में डिप्लोमा कोर्स भी कराया जाता है। जहां से आप ये कोर्स कर सकते हैं।

मिलती है इतनी सैलरी

टूरिज्म(National Tourism Day) से संबंधित पढ़ाई करने के बाद आप टूर मैनेजर, ट्रैवल गाइड, ट्रैवल एजेंट, ट्रैवल स्पेशलिस्ट, टूरिज्म ऑफिसर और ट्रैवल कंसल्टेंट के रूप में करियर बना सकते हैं। यही नहीं आप किसी ट्रैवल कंपनी में भी काम कर सकते हैं। ऐसे में पढ़ाई पूरी करने के बाद, जब आप कहीं जॉब करेंगे तो शुरुआती सैलरी करीब पांच से सात लाख रुपये सालाना मिलती है। यानी कि उम्मीदवार को करीब 45 से 60 हजार रुपये प्रति माह का वेतन मिलता है। बढ़ते अनुभव के साथ, साल भर में ही ये 1 लाख रुपये महीने के आसपास पहुंच जाता है।

ये भी पढ़ें- आयुष मंत्रालय ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, जानें पूरी जानकारी

टूरिज्म की पढ़ाई के लिए कुछ बेहतरीन संस्थान

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट ग्वालियर
  • आईआईटीएम नेल्लोर
  • ईआईटीएम भुवनेश्वर
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर
  • जामिया नई दिल्ली