Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UPSC NDA II Admit Card 2018: 09 सितंबर को होने वाली एनडीए परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी @ upsc.gov.in

UPSC NDA II Admit Card 2018: 09 सितंबर को होने वाली एनडीए परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी @ upsc.gov.in

UPSC NDA II Admit Card 2018: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 9 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II) 2018 के लिए ई-प्रवेश पत्र जारी किए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के आवेदन किया था. वो एनडीए प्रवेश पत्र 2018 डाउनलोड करने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं.

NDA Admit Card 2018
inkhbar News
  • Last Updated: August 21, 2018 17:38:12 IST

नई दिल्ली. यूपीएससी एनडीए प्रवेश पत्र 2018: संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II) 2018 के लिए ई-प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. ये परीक्षा 9 सितंबर को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. ई-प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं. उम्मीदवारों को पेपर प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा. अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को upsc.gov.in पर कुछ आवश्यक चरणों को फॉलो करना होगा.

जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वो आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in से अपने कॉल लैटर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए पंजीकरण 6 जून से शुरू हुआ था. यह परीक्षा 9 सितंबर, 2018 को भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के विभिन्न विंगों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी.

यूपीएससी एनडीए परीक्षा के माध्यम से कैडेटों को एनडीए के 142 वें पाठ्यक्रम और भारतीय नौसेना अकादमी के 104 वें पाठ्यक्रम में एडमिशन मिलेगा. कोर्स 2 जुलाई, 2019 से शुरू हो रहा है. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को एसएसबी के द्वारा आयोजित इंटरव्यू में शामिल होना पडेगा.

यूपीएससी एनडीए प्रवेश पत्र 2018: कैसे डाउनलोड करें
1- उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग ऑन करें.
2- ‘What’s New’ लिंक के तहत प्रवेश पत्र लिंक पर क्लिक करें
3- अगले पृष्ठ पर, निर्देश पढ़ें और प्रिंटआउट लें
4- अपना पंजीकरण / रोल नंबर, जन्मतिथि और छवि कोड दर्ज करें.
5- सबमिट पर क्लिक करें
6- आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखेगा
7- इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें

UPSC NDA II 2018 वैकेंसियों का विवरण
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए): 339 (सेना के लिए 208, नौसेना के लिए 39 और वायुसेना के लिए 92)
नौसेना अकादमी (10 + 2 कैडेट प्रवेश योजना): 44

यूपीएससी एनडीए परीक्षा 9 सितंबर (रविवार) को आयोजित की जाएगी. यदि फोटो प्रवेश पत्र पर दिखाई नहीं दे रहा है या उपलब्ध नहीं है, तो अभ्यर्थियों को आधार कार्ड, पहचान पत्र, या मतदाता पहचान पत्र जैसे पहचान के साक्ष्य के साथ दो समान तस्वीरें लानी होंगी.

CBSE UGC NET 2018: यूजीसी नेट दिसंबर 2018 के लिए 01 सितंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन @ cbsenet.nic.in

Tags