Inkhabar

NEET RESULT 2021: आज जारी होगी कट-ऑफ़ और स्कोरकार्ड,ऐसे करे डाउनलोड

नई दिल्ली. नेशनल बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन (NEET) आज शैक्षणिक सत्र के विभिन्न परीक्षाओं MD, MS, PG डिप्लोमा और अन्य अयोजित की गई परीक्षाओं की कट-ऑफ़ और स्कोरकार्ड जारी करेगा. सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (nbe.edu.in) पर जाकर परिणा देख सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को काउंसेलिंग के लिए बुलाया जाएगा बता दें वेबसाइट पर जारी नोटिस के […]

NEET RESULT 2021
inkhbar News
  • Last Updated: October 14, 2021 15:11:45 IST

नई दिल्ली. नेशनल बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन (NEET) आज शैक्षणिक सत्र के विभिन्न परीक्षाओं MD, MS, PG डिप्लोमा और अन्य अयोजित की गई परीक्षाओं की कट-ऑफ़ और स्कोरकार्ड जारी करेगा. सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (nbe.edu.in) पर जाकर परिणा देख सकते हैं.

चयनित उम्मीदवारों को काउंसेलिंग के लिए बुलाया जाएगा

बता दें वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, आज की डेट से पहले डाउनलोड किए गए सभी स्कोरकार्ड को नल एंड वॉयड माना जाएगा. NBE ने केटेगरी वाइज स्कोरकार्ड निर्धारित किए है. संशोधित और फाइनल स्कोरकार्ड भी आज उम्मीदवारों के साथ साझा किये जाएंगे. बता दें उम्मीदवार नंबरों के साथ सही और गलत उत्तर को भी अपने स्कोरकार्ड में देख सकते है. चयनित उमीदवारों को स्कोरकार्ड के बाद काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा.

ऐसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड

1- सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (nbe.edu.in) पर जाए.
2- स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करे और अपनी जानकारी दर्ज करे.
3- स्क्रीन पर आए पीडीऍफ़ को सेव कर ले.

यह भी पढ़ें :

World Tallest women : इस महिला ने कायम किया दुनिया की सबसे लम्बी महिला होने का रिकॉर्ड, नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ शामिल

Jong’s Soldiers Showed The Feat : किम जोंग के सैनिकों ने दिखाया कारनामा, सिर से तोड़ी ईंटें, गर्दन से मोड़ीं छड़ें

 

Tags