Inkhabar

NEET पेपर 35-35 लाख में बिका था, 14 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड जेई निकला

पटना. सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा में धांधलेबाजी को लेकर सख्त रुख अपनाया और कहा कि यदि 0.001 फीसद भी लापरवाही हुई है तो उससे कड़ाई से निपटा जाना चाहिए। बच्चे लंबे अरसे से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, हम उनकी मेहनत को नहीं भूल सकते हैं। अब इस मामले में 8 जुलाई को […]

Protest against NEET Paper Leak
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2024 20:25:47 IST

पटना. सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा में धांधलेबाजी को लेकर सख्त रुख अपनाया और कहा कि यदि 0.001 फीसद भी लापरवाही हुई है तो उससे कड़ाई से निपटा जाना चाहिए। बच्चे लंबे अरसे से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, हम उनकी मेहनत को नहीं भूल सकते हैं। अब इस मामले में 8 जुलाई को सुनवाई होगी।

35-35 लाख में बिका नीट पेपर

4 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रिजल्ट घोषित किया था। पहली बार ऐसा हुआ है जब 67 कैंडिडेट को 720 में से 720 नंबर मिले जिसको लेकर विवाद बढ़ा और मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. उधर बिहार आर्थिक अपराध इकाई की जांच में इस बात के पक्के सबूत मिले है कि नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ था और अभ्यर्थियों को एक गेस्ट हाउस में ठहराकर प्रश्नपत्र के उत्तर रटावाये गये थे. नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड एक जेई है. इस सिलसिले में अभी तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पेपर 35-35 लाख में बेचा गया था.

सुप्रीम कोर्ट सख्त, बोला एक्शन लो

नीट परीक्षा परिणाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त स्टैंड लिया है और परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए से पूछा है कि ऐसे लोग डॉक्टर बन गये तो समाज का क्या होगा? कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उधर बिहार आर्थिक अपराध इकाई की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 14 लोग गिरफ्तार किये गये हैं जिसमें 5 नीट यूजी के अभ्यर्थी शामिल हैं. आशंका है कि 35 अभ्यर्थियों को नीट पेपर मिल गये थे. कई छात्रों को पटना एयरपोर्ट के पास एनएचएआई के गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 404 में रखा गया था. सवालों के जवाब रटवाये गये थे. यहां पर रुकने की व्यवस्था सिकंदर नाम के शख्स ने कराई थी. पुलिस ने अनुराग नाम के अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है जो अपनी मां और अन्य अभ्यर्थियों के साथ रुका था.

35 अभ्यर्थियों को मिला था पेपर

जानकारी के मुताबित तीन अभ्यर्थियों आयुष, अभिषेक और शिवनंदन को पेपर और आंसर पहले ही मिल गये थे लेकिन सब कुछ पता होते हुए भी तीनों परीक्षा में मेरिट में जगह नहीं बना पाये. आयुष 720 में सिर्फ 300 अंक हासिल कर पाया और रैंक 618195 आई जबकि अभिषेक कुमार ने 581 नंबर पाये और रैंक 103234 आई जबकि शिवनंदन कुमार 720 में 483 अंक ला पाया और रैंक 234766 आई. बताया जा रहा है कि 35 अभ्यर्थियों को पहले ही पेपर मिल गया था.

पेपर लीक का ऐसा हुआ पर्दाफाश

दरअसल पटना पुलिस ने नीट परीक्षा के दौरान लर्न प्ले स्कूल में छापेमारी की थी जहां 13 अभ्यर्थियों के रोल कोड मिले था और चार को मौके से दबोच लिया गया था. 9 लोग भाग गये थे, इन्हें नोटिस जारी कर बुलाया गया और पूछताछ की गई. जांच में पटना के एजी कालोनी में लालू खटाल के पास एक किरए के मकान से अलग अलग बैंकों के एटीएम कार्ट और पासबुक जब्त किये गये, 6 पोस्ट डेटेड चेक भी बरामद हुए. सभी चेक माफियाओं के नाम जारी किये गये थे.

यह भी पढ़ें

NEET विवाद: SC ने NTA को भेजा नोटिस, कहा- “धोखाधड़ी से बना डॉक्टर खतरनाक”