Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UP Police Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तारीख का जल्द होगा ऐलान, इनखबर की टीम ने की अभ्यर्थियों से बात चीत

UP Police Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तारीख का जल्द होगा ऐलान, इनखबर की टीम ने की अभ्यर्थियों से बात चीत

By-अहसान रिजवी लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार कांस्टेबल भर्ती की दोबारा परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एवं प्रमोशन बोर्ड दोबारा परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर सकता है. UPPRPB ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित करने की तैयारी शुरू कर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2024 09:16:13 IST

By-अहसान रिजवी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार कांस्टेबल भर्ती की दोबारा परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एवं प्रमोशन बोर्ड दोबारा परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर सकता है. UPPRPB ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में हम आपको बताते है कि इनखबर की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंच कर पुलिस भर्ती की परीक्षा के अभ्यर्थियों से परीक्षा को लेकर क्या बात चीत की है.

फरवरी में रद्द हुई थी परीक्षा

फरवरी में पेपर लीक की वजह से पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द हुई थी। बता दें कि प्रदेश की योगी सरकार ने इस मामले को लेकर कहा था कि परीक्षा को छ महीने के अंदर पुनः करवाया जाएगा. ऐसे में यूपी पुलिस व प्रोन्नति बोर्ड के एडीजी ने अब जिलेवार कप्तानों को पत्र लिख कर कोषागारों की सुरक्षा का ब्योरा मांगा है. ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि UPPRPB कुछ ही हफ्तों में यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर सकती है.

inkhabar team

inkhabar team

परीक्षा दोबारा शुरू होने की कोई तारीख नहीं आई

जब इनखबर की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंच कर पुलिस भर्ती की परीक्षा के अभ्यर्थियों से परीक्षा को लेकर बात चीत की तो अभ्यर्थियों ने बताया कि हमलोग पिछले दो साल से परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। अभी तक सरकार की तरफ से पुनः परीक्षा को लेकर कोई डेट नहीं आई है। कुछ अभ्यर्थियों का मानना है कि हम बहुत मेहनत किए पेपर के लिए लेकिन पेपर लीक हो गया. हालांकि प्रशासन बहुत टाइट था, पेपर लीक मामले में। साथ ही उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि पेपर जल्द से जल्द हो। प्रशासन और टाइट हो ताकी पेपर लीक का मामला फिर से न आएं। इस दौरान कुछ अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि स्टेट से लेकर सेंट्रल तक यह मामला देखने को मिला है। कुछ समय पहले सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक और अब नीट का मामला मतलब कहीं न कहीं बड़े तौर पर इसको अंजाम दिया जा रहा है.

Inkhabar team

Inkhabar team

महिला कैंडिडेट ने CM योगी पर जताया भरोसा

इस दौरान जब इनखबर की टीम कुछ महिला अभ्यर्थियों से पेपर लीक को लेकर बात की तो उनका भी कहना है कि पूरी उम्मीद है इस बार ऐसा नहीं होगा। प्रदेश की योगी सरकार सख्त रूप से इस मामले को लेकर लगातार बैठक किए हैं। पेपर पुनः करने को लेकर जल्द से जल्द डेट की घोषणा की जाएगी। साथ ही कहा कि हमें योगी जी पर पूरा भरोषा है कि वो इस बार चीजें टाइट रखेंगे। जब तैयारियों को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना है कि इस बार की तैयारी हमारी बेस्ट हैं। बस उनका कहना है कि बीना पेपर लीक हुए इस बार जल्द से जल्द पेपर हो जाएं.

Also read..

‘सलमान की जगह कोई नहीं ले सकता’, बिग बॉस ओटीटी 3 होस्ट करने पर अनिल कपूर ने दिया चौंकाने वाला बयान