नई दिल्ली: NHM WB Recruitment पश्चिम बंगाल राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार समिति की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 500 पदों पर बहाली निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज है. इच्छुक और योग्य आवेदक NHM की ऑफिसियल वेबसाइट wbhealth.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करें। आवेदन की प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू से शुरू हो चुकी थी. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.
इन पदों पर उम्मीदवारों के पास जीएनएम/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, डब्ल्यूबीएनसी की ओर से पंजीयन/अंतरिम प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है. इसके साथ ही
पश्चिम बंगाल का निवासी होना और बंगाली बोलना, लिखना, पढ़ना भी आना चाहिए.
सामान्य वर्ग – 100 रुपये
आरक्षित वर्ग – 50 रुपये
ऑफिसियल वेबसाइट wbhealth.gov.in खोलें.
संबंधित भर्ती के लिंक को सेलेक्ट करें.
सभी डिटेल्स को मांगी भरें और रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन पत्र भरकर आवेदन शुल्क भरकर सबमिट करें.
अंत में आवेदन पत्र की को सेव कर लें और उसका एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.