नई दिल्ली. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल, एनआईओएस ने 10वीं और 12वीं अक्टूबर 2019 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो अभ्यर्थी परीक्षा में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.nios.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. दोनों कक्षाओं के लिए प्रक्टिकल एग्जाम 15 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित की जाएगी और लिखित परीक्षा 3 अक्टूबर से 1 नवंबर, 2019 तक आयोजित कराई जाएगी. परीक्षा संबंधित अधिक जानकारी उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.nios.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
परीक्षा का परिणाम परीक्षा के पूरा होने के 6 सप्ताह बाद NIOS की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित होने की उम्मीद है. विभाग द्वारा भारतीय छात्रों के अलावा ओवरशीज स्टूडेंट्स का भी एडमिट कार्ड जारी किया गया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस की मानें तो भारतीय छात्रों की परीक्षा 3 अक्टूबर से जबकि ओवरसीट स्टूडेंट्स की परीक्षा 1 नवंबर से आयोजित की जाएगी. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट एग्जाम सेंटर याद से लेकर जाए, बिना एडमिट कार्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
How to download NIOS 10th/12th 2019 October Exam Admit Card: कैसे करें एनआईओएस 10वीं 12वीं का एडमिट कार्ड डाउनलोड