Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • NYKS DYC MTS Clerk Admit Card 2019: नेहरू युवा केंद्र संगठन की डीवाईसी, एमटीएस और अकाउंट क्लर्क परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड जारी

NYKS DYC MTS Clerk Admit Card 2019: नेहरू युवा केंद्र संगठन की डीवाईसी, एमटीएस और अकाउंट क्लर्क परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड जारी

NYKS DYC MTS Clerk Admit Card 2019: नेहरू युवा केंद्र संगठन (Nehru Yuva Kendra Sangathan) ने डिस्ट्रिक्ट यूथ कोऑर्डनेटर (DYC), अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट (ACT) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने एनवाईकेएस के इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है वे nyks.nic.in वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

nyks dyc act mts admit 2019
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2019 13:30:14 IST

नई दिल्ली. NYKS DYC MTS Clerk Admit Card 2019: नेहरू युवा केंद्र संगठबन (एनवाईकेएस) ने डिस्ट्रिक्ट यूथ कोऑर्डिनेटर (जिला युवा संयोजक) यानी डीवाईसी, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. पिछले दिनों एनवाईकेएस (NYKS) ने इन पदों पर भर्ती निकाली थी. जिसके बाद 3 मार्च 2019 तक इच्छुक अभ्यर्थियों से इन पदों के लिए आवेदन मांगे गए. एनवाईकेएस तीनों श्रेणी के कुल 225 पदों पर भर्ती कर रहा है. जिन अभ्यर्थियों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है वे नेहरू युवा केंद्र संगठन की आधिकारिक वेबसाइट nyks.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

आपको बता दें कि नेहरू युवा केंद्र संगठन में डिस्ट्र्रिक्ट यूथ कॉओर्डिनेटर (District Youth Coordinator) और अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट (Account Clerk cum Typist) के पदों के लिए 30 अप्रैल 3012 को परीक्षा होगी. वहीं मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए 15 मई 2019 को परीक्षा आयोजित होगी. एनवाईकेएस ने तीनों श्रेणी में कुल 225 पदों के लिए भर्ती कर रहा है, जिसमें डिस्ट्रिक्ट यूथ कॉओर्डिनेटर (DYC) के 100, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट के 73 और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 52 पदों पर वैकेंसी है.

डिस्ट्रिक्ट यूथ कोऑर्डिनेटर पदों पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को 2 साल के लिए ट्रेनिंग पीरियड पर रखा जाएगा. उसके बाद उन्हें लेवल-10 पे इंडेक्स (56100-177500) के हिसाब से वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा इन्हें मेडिकल सुविधा, बीमा के साथ बच्चों की शिक्षा, कंप्यूटर और घर के लिए भत्ता भी मिलेगा.

वहीं अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट के पदों पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को लेवल-4 (25500-81100) के हिसाब से वेतन दिया जाएगा. इन्हें भी दो साल के लिए ट्रेनिंग पीरियृड पर रखा जाएगा और उसके बाद पे स्केल के अनुसार वेतन दिया जाएगा. वेतन के अलावा इन्हें भी मेडिकल सुविधा, समूह बीमा, कंप्यूटर समेत अन्य भत्ते मिलेंगे.

इसी तरह मल्टी टास्किंग स्टाफ को भी दो साल के लिए ट्रेनिंग पीरियड में रखा जाएगा. जिसके बाद लेवल-1 पे स्केल (18000-56900) के पे स्केल पर रखा जाएगा. वेतन के अलावा इन्हें भी मेडिकल सुविधा, समूह बीमा समेत अन्य भत्ते मिलेंगे.

RRB ALP Technician CBT II Revised Result 2019: जानें आरआरबी एएलपी तकनीशियन द्वितीय चरण सीबीटी संशोधित परिणाम 2019 की तारीख और समय

UPPSC Recruitment 2019: यूपीपीएससी में कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएशन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जल्द होंगे बंद, 1.7 लाख तक मिलेगा वेतन

Tags