Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • OSSSC Constable PSM PET Result Declared: ओडिशा सब ऑर्डिनेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ओएसएसएससी ने जारी किया एक्साइज कॉन्सटेबल पीईटी पीएसएम रिजल्ट, www.osssc.gov.in पर करें चेक

OSSSC Constable PSM PET Result Declared: ओडिशा सब ऑर्डिनेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ओएसएसएससी ने जारी किया एक्साइज कॉन्सटेबल पीईटी पीएसएम रिजल्ट, www.osssc.gov.in पर करें चेक

OSSSC Constable PSM PET Result Declared: ओडिशा सब ऑर्डिनेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन OSSSC ने एक्साइज कॉन्सटेबल पीईटी और पीएसएस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार ओएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.osssc.gov.in पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. इस लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को अब सितंबर महीने में आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा.

OSSSC Constable PSM PET Result Declared
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2019 12:49:44 IST

भुवनेश्वर. OSSSC Constable PSM PET Result Declared: ओडिशा सब ऑर्डिनेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ओएसएसएससी ने एक्साइज कॉन्सटेबल के लिए हुए पीईटी और पीएसएम रिजल्ट को जारी कर दिया है. आयोग की ओर से जारी किए गए पीईटी और पीएम रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट www.osssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. ओएसएसएससी एक्साइज कॉन्सटेबल की परीक्षा 18 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित की गई थी. चयनित उम्मीदवारों को अब सितंबर महीने में आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा.

जानकारी के मुताबिक ओडिशा सब ऑर्डिनेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन OSSSC एक्साइज कॉन्सटेबल लिखित परीक्षा 8 सिकंबर को आयोजित की जाएगी. इस वही उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे, जो इस फिजिकल स्टैंडर्ड परीक्षा और फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट को पास कर लिया है. लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किए जा सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि OSSSC की ओर से एडमिट कार्ड की किसी भी तरह की हार्ड कॉपी को पोस्ट से उम्मीदवारों के घर नहीं भेजा जाएगा. उम्मीदवार फिलहाल उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर ओएसएसएससी एक्साइज कॉन्सटेबल पीएसएम पीईटी रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.

How to Check OSSSC Constable PSM PET Result 2019: ओएसएसएससी एक्साइज कॉन्सटेबल पीईटी और पीएसएम रिजल्ट कैसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार ओएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.osssc.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही Exice Constable PET/PSM रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद रिजल्ट की पीडीएफ खुल जाएगी.
  • पीडीएफ में सफल उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर दिए गए हैं.

RPSC Senior Teacher Hindi Result Declared 2019: राजस्थान लोक सेवा आयोग आरपीएससी ने जारी किया सीनियर हिंदी टीचर परीक्षा रिजल्ट, rpsc.rajasthan.gov.in पर करें चेक

APPSC FBO Result 2019: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वन बीट अधिकारी और सहायक बीट अधिकारी परिणाम किया जारी, ऐसे करें चेक www.psc.ap.gov.in

Tags