नई दिल्ली : OSSTET Admit Card बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा (BSE) द्वारा दूसरे चरण की ओडिशा सेकेंडरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 (TET) की प्रवेश पत्र जारी की गई है. पहले चरण में शॉर्टलिस्टेड हुए उम्मीदवार ही धिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जा कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. दूसरे चरण की TET एग्जाम 9 फरवरी 2022 को आयोजिय होगी.
इस परीक्षा में दो पेपर होंगे और हर पेपर में चार सेक्शन होंगे.
हर एक पेपर में टेस्ट का समय 2 घंटे 30 का मिलेगा. परीक्षा में किसी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
खण्ड-I में, भाषा I, उड़िया सभी श्रेणियों के पदों के लिए जरुरी होगा.
सेक्शन-II, भाषा II में, सभी श्रेणियों के पदों के लिए इंग्लिश अनिवार्य होगी.
खंड III में, स्ट्रीम टीजीटी (कला) और टीजीटी (पीसीएम और सीबीजेड दोनों के लिए विज्ञान) हर विषय का पेपर इंग्लिश में होंगे.