Inkhabar

PSEB 12th Result 2024: इस दिन जारी होगा पंजाब बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट, ये रहा Direct Link

नई दिल्ली/चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 30 अप्रैल को 12वीं कक्षा के अंतिम परीक्षा रिजल्ट घोषित करेगा. बोर्ड के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि नतीजे शाम करीब 4 बजे आने की उम्मीद है. अधिकारी ने कहा पंजाब बोर्ड कक्षा 12 के नतीजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेयर किए जाएंगे […]

PSEB 12th Result 2024: इस दिन जारी होगा पंजाब बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट, ये रहा Direct Link
inkhbar News
  • Last Updated: April 29, 2024 18:37:17 IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 30 अप्रैल को 12वीं कक्षा के अंतिम परीक्षा रिजल्ट घोषित करेगा. बोर्ड के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि नतीजे शाम करीब 4 बजे आने की उम्मीद है.

अधिकारी ने कहा पंजाब बोर्ड कक्षा 12 के नतीजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेयर किए जाएंगे और मार्क्स चेक करने का सीधा लिंक एक दिन बाद यानी 1 मई को छात्रों के साथ शेयर किया जाएगा. बता दें “पंजाब बोर्ड” प्रेस कॉन्फ्रेंस में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के टॉपर्स के नाम, पासिंग परसेंटेज और अन्य डिटेल्स के साथ खुलासा करेगा.

रिजल्ट कैसे चेक करें?

सबसे पहले पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.

फिर रिजल्ट टैब खोलें.

अब अपनी कक्षा चुनें.

अब पीएसईबी रिजल्ट वेबसाइट पर खुल जाएगी.

फिर कक्षा 12वीं रिजल्ट लिंक खोलें.

अब अपने रोल नंबर या नाम से लॉगिन करें.

सामने आपके रिजल्ट (पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं) रहा, देखें.

पिछले वर्ष मई में रिजल्ट

पिछले साल PSEB पंजाब बोर्ड कक्षा 12 के रिजल्ट 24 मई को घोषित किए गए थे और रिजल्ट लिंक 25 मई को एक्टिवेटिड किया गया था.

पिछले वर्ष कुल पासिंग परसेंटेज?

जेंडर वाइज देखा जाए तो लडकियों ने पिछले वर्ष बाजी मारी थी. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 95.14 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज 90.25 रहा. वही ट्रांसजेंडर कैंडिडेट के लिए पासिंग परसेंटेज 100 प्रतिशत था.

PSEB कक्षा 12 पेपर कब हुआ?

बता दें इस साल पंजाब बोर्ड (PSEB 2024) ने अपनी 12वीं कक्षा की अंतिम परीक्षा 13 फरवरी से 30 मार्च तक आयोजित की थी. वही पंजाब बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट 18 अप्रैल को जारी कर दिए गए.

ये भी पढ़ें-

रुपया इतना की ‘अनुपमा’ टीवी स्टार फेल, ये है भारत की बेहतरीन शेफ, YouTube पर है जलवा