चंडीगढ़. Punjab Government Jobs 2019: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. पंजाब में तमाम सरकारी पदों पर बंपर वैकेंसी निकलने वाली है. पंजाबी की कांग्रेस सरकार राज्य में विभिन्न विभागों में खाली पड़े करीब 44,000 पदों पर भर्ती निकालने जा रही है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी सरकारी विभागों से 10 दिन के भीतर खाली पदों के बारे में लिस्ट मांगी है. यह आदेश उन्होंने सोमवार को उनकी अध्यक्षता में हुई एक बैठक के दौरान कही. सीएम ने बताया कि सरकारी विभागों में दो चरणों में भर्ती की जाएगी. पहले चरण में 29 हजार पदों पर वैकेंसी निकलेगी और उसके बाद अगले साल दूसरे चरण में बाकी के 15 हजार पदों पर आवेदन मांगे जाएंगे.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम अमरिंदर सिंह ने इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों को प्रोफेशनल, टेक्नीकल और स्किल्ड कैडर के पदों पर भर्ती करने पर ज्यादा जोर दिया. इनमें डॉक्टर्स, नर्स और शिक्षक शामिल हैं और इन पदों पर हर साल 2 प्रतिशत लोग सेवानिवृत हो जाते हैं. सीएम ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद खाली रह रही जगहों पर जल्द-जल्द नए लोगों को नियुक्त किया जाए, ताकि विभागों की कार्यशैली पर कोई प्रभाव न पड़े.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं में पढ़ने वाले स्टू़डेंट्स को अनिवार्य रूप से एनसीसी ट्रेनिंग देने की घोषणा की है. साथ ही गुरदासपुर, तरण तारम और फिरोजपुर जैसे सीमावर्ती जिलों के कॉलेजों में भी फर्स्ट और सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स को एनसीसी ट्रेनिंग दी जाएगी.
जिला शिक्षा अधिकारियों ने औपचारिक प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को भेजा था, जिसके बाद इसे सीएम के समक्ष रखा गया. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस प्रस्ताव को तुरंत मंजूर कर दिया और कहा कि एनसीसी ट्रेनिंग के जरिए युवाओं में सेना और अर्धसैन्य बलों में जाने की प्रेरणा जगेगी, साथ ही उनमें अनुशासन की भावना भी बढ़ेगी.