जयपुर. राजस्थान सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को बड़ा तोहफा दिया है. राजस्थान की उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने ‘दिशारी’ नामक एप लॉन्च किया है. ये एप प्रदेश के छात्र-छात्राएं को घर बैठे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेगा. इससे छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी हर तरह की मदद मिल सकेगी. इस दौरान किरण माहेश्वरी ने कहा कि ऐसे नवाचार देश में केवल राजस्थान में ही हो रहे हैं.
किरण माहेश्वरी ने कहा कि दिशारी एप से प्रदेश के 219 राजकीय महाविद्यालयों में छात्रों को निशुल्क विभिन्न विषयों की तैयारी करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चाहते है कि हम लोग नौकरी देने वाले बने और हमारे बच्चों की प्रतिभाएं उजागर हो. उन्होंने कहा इस दिशा में राजस्थान को एक मॉडल प्रदेश बनाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो बच्चे प्रतियोगी परीक्षा में बैठना चाहते है उनको कोचिंग की जरूरत होती है और उन्हें निजी कोचिंग में भारी फीस देनी होती है. लेकिन इस एप से तैयारी के दौरान किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी.
इस योजना में पहले 10 महाविद्यालयों में लागू किया गया. उन्होंने कहा कि छात्रों ने इसके प्रति गजब का उत्साह दिखाया और बहुत कम समय में ही साढ़े तीन हजार से ज्यादा छात्रों ने इसमें पंजीकरण करवा लिया. अब शीघ्र ही इसे राज्य की 24 अन्य कॉलेजों में शुरू किया जा रहा है. एप के डिजाइनर मोहम्मद इमरान के अनुसार एप के माध्यम से छात्रों को नौ हजार से ज्यादा संभावित सवाल, मॉक इंटरव्यू, वीडियो टिप्स, जॉब अलर्ट, मैथ, रिजनिंग, आगामी परीक्षाओं की जानकारी, ऑनलाइन टैस्ट, करेंट अफेयर्स, हिंदी और कम्प्यूटर से जुड़ी अपडेटेड जानकारी मिल सकेगी.
SSC MTS 2017: मल्टी टास्किंग स्टाफ पुन: परीक्षा 2016 की आंसर की जारी, यहां देखें @Ssc.nic.in
https://youtu.be/-mdZJKNTacA