Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Rajasthan High Court Recruitment 2024: राजस्थान हाईकोर्ट ने JPA के पदों पर जारी की भर्ती, ग्रेजुएट करें अप्लाई

Rajasthan High Court Recruitment 2024: राजस्थान हाईकोर्ट ने JPA के पदों पर जारी की भर्ती, ग्रेजुएट करें अप्लाई

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट्स को नौकरी का अवसर दे रहा है। उच्च न्यायालय जोधपुर ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (JPA) हिंदी के पदों पर भर्ती जारी की है। इस वैकेंसी के अधीन कुल 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है यह 9 फरवरी, 2024 […]

Rajasthan High Court Recruitment 2024
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2024 13:05:40 IST

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट्स को नौकरी का अवसर दे रहा है। उच्च न्यायालय जोधपुर ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (JPA) हिंदी के पदों पर भर्ती जारी की है। इस वैकेंसी के अधीन कुल 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है यह 9 फरवरी, 2024 से शुरू होगी। आवेदन प्रक्रिया आरभं होने के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।

एजुकेशन क्वालिफकेशन और आयु सीमा

जारी सूचना के मुताबिक, इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। बता दें उम्मीदवारों को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

भर्ती के लिए देनी होगी ये फीस

इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, ओबीसी, ईबीसी या अन्य राज्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 750 रुपये देने होंगे। वहीं, राज्य के ओबीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। इसके अलावा, राज्य के एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क 450 रुपये देने होंगे।

यह भी पढ़ें- http://Kareena Kapoor: सैफ अली खान की सर्जरी के बाद वापस घर लौटीं करीना कपूर, अभिनेता ने फैंस को दिया धन्यवाद