जयपुर. Rajasthan PTET Result 2019: राजस्थान पीटीईटी (PTET) 2019 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर आज 3 बजे जारी किया जाएगा. राजस्थान पीटीईटी 2019 रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ptet2019.org पर जाकर चेक कर सकेंगे. राजस्थान पीटीईटी की परीक्षा इस बार डूंगर कॉलेज, बिकानेर की तरफ से आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में राज्य भर से लाखों की संख्या स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. राजस्थान पीटीईटी की परीक्षा 12 मई को राज्य के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित की गई थी. राजस्थान पीटीईटी में परीक्षा पास करने के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होता है, जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होगा.
राजस्थान पीटीईटी 2019 की परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स जो ग्रेजुएट हैं उनको 2 वर्ष के बीएड कोर्स में प्रवेश दिया जाता है. जबकि जो स्टूडेंट्स 10वीं पास होते हैं उनकों 4 वर्षीय इंट्रीग्रेटेड कोर्स बीए.बीएड / बीएससी.बीएड में प्रवेश दिया जाता है. इस वर्ष से राजस्थान पीटीईटी की परीक्षा डूंगर कॉलेज, बीकानेर द्वारा आयोजित की गई थी. राजस्थान पीटीईटी विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए कॉलेजों की लिस्ट स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर कॉलेजों की पूरी लिस्ट विस्तार में दी गई है.
राजस्थान पीटीईटी 2019 रिजल्ट कैसे करें चेक : Rajasthan PTET result 2019 How to download
राजस्थान पीटीईटी (PTET) रिजल्ट जारी करने के बाद विभाग द्वारा मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा. मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद विभाग द्वारा सफल स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के बुलाया जाएगा. हालांकि काउंसलिंग डेट बोर्ड द्वारा अभी तक कन्फर्म नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों की मानें तो बोर्ड द्वारा राजस्थान पीटीईटी में सफल अभ्यर्थियों को 20 जून से काउंसलिंग के लिए बुलाया जा सकता है. इसलिए राजस्थान बोर्ड पीटीईटी की परीक्षा में सफल हुए स्टूडेंट्स को सलाह है कि वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना छूटने न पाएं.