जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी (www.uniraj.ac.in) में ग्रेजुएशन (UG), पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज के लिए एडमिशन की चाहत रखने वाले स्टूडेंट कमर कस लें. राजस्थान यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट स्तर पर BA, B.Sc, B.Com, B.Ed, B.P.Ed, LL.B जैसे कोर्स मौजूद हैं. इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर MA, M.Com, M.Sc, MMS, M.Ed, MSW, M.P.Ed, MFA और M.Ed जैसे कोर्स में से स्टूडेंट अपने पसंदीदा कोर्स का चुनाव कर सकते हैं. ग्रैजुएशन में नामांकन पर्सेंटाइल के आधार पर होगा. वहीं पोस्ट ग्रैजुएशन स्तर पर एडमिशन के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी URATPG आयोजित करेगी. जिसमें पास होने वाले छात्रों को ही एडमिशन मिल पाएगा.
क्या है राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया- www.uniraj.ac.in
राजस्थान यूनिवर्सिटी ने अभी अपना प्रोस्पैक्टस ऑनलाइन नहीं डाला है. राजस्थान यूनिवर्सिटी के महारानी कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल रश्मि जैन ने बताया, ” अभी सभी स्टेट बोर्ड्स के 12वीं के रिजल्ट नहीं आए हैं. हम रिजल्ट्स का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि 15 मई 2019 तक प्रोस्पैक्टस ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगा. ग्रैजुएशन (UG) में पर्सेंटाइल के आधार पर एडमिशन होता है. पोस्ट ग्रैजुएशन (PG) में एडमिशन के लिए URATPG (यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान एडमिशन टेस्ट फॉर पोस्टग्रैजुएट) टेस्ट का आयोजन होता है.” रश्मि जैन ने बताया कि 1 जून से ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरे जाने की शुरुआत हो सकती है. 15 से 18 जून 2019 के आस-पास एडमिशन की शुरुआत हो जाएगी. 1 जुलाई से अकादमिक सत्र की शुरुआत हो जाएगी. जुलाई के पहले हफ्ते से क्लासेज भी शुरू हो जाएंगी. पोस्ट ग्रैजुएशन के लिए URATPG टेस्ट की तारीख जल्द ही राजस्थान यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
https://www.youtube.com/watch?v=3KT3ErtCG40
राजस्थान यूनिवर्सिटी की स्थापना 8 जनवरी 1947 को हुई थी. शुरुआत में राजस्थान यूनिवर्सिटी का नाम राजपुताना यूनिवर्सिटी था. 1956 में इसे राजस्थान यूनिवर्सिटी नाम दिया गया. राजस्थान यूनिवर्सिटी से 7 कॉलेज मान्यताप्राप्त हैं. ये सातों कॉलेज राजस्थान की राजधानी जयपुर में मौजूद हैं. राजस्थान यूनिवर्सिटी से जुड़े कुछ मशहूर कॉलेज हैं- कॉमर्स कॉलेज, महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, लॉ कॉलेज.
राजस्थान यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://www.uniraj.ac.in/