Inkhabar

राजस्थान 12वीं का रिज़ल्ट जारी, नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी

जयपुर, राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन यानि आरबीएसई ने बुधवार को 12वीं के साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए फिर से बाजी मार ली है. राजस्थान बोर्ड के 12वीं के कॉमर्स में 97.53 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि साइंस में 96.53 फीसदी स्टूडेंट्स […]

rbse 12th result 2022
inkhbar News
  • Last Updated: June 1, 2022 15:36:51 IST

जयपुर, राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन यानि आरबीएसई ने बुधवार को 12वीं के साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए फिर से बाजी मार ली है. राजस्थान बोर्ड के 12वीं के कॉमर्स में 97.53 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि साइंस में 96.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए. जिन छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी, वे अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. छात्र आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं.

लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

बोर्ड की 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा के लिए 2 लाख, 31 हजार, 956 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, दो लाख, 30 हजार 191 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें से 2 लाख 22 हजार 210 परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण रहे. वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 27 हजार 325 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे, जिनमें से 27 हजार 13 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 26 हजार 346 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे. लड़कियों ने इस साल भी शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पछाड़ दिया है.

मालूम हो साल 2021 में राजस्‍थान बोर्ड ने COVID-19 महामारी के कारण बोर्ड परीक्षाएं रद्द की थी, उस समय छात्रों का मूल्यांकन उनके आंतरिक और अन्य परियोजनाओं के आधार पर किया गया था, साल 2021 के आरबीएसई 12 वीं के परिणाम के लिए पास प्रतिशत तीनों धाराओं के लिए 99 प्रतिशत से ऊपर दर्ज किया गया था.

ऐसे चेक करें रिज़ल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट जारी होने के बाद, होम पेज पर, ‘RBSE Rajasthan Board 12th Result 2022’ लिंक आपको नज़र आएगा.
स्टेप 3: रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल भर दें.
स्टेप 4: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: छात्र यहां अपना रिजल्ट देख कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.

 

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस