Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • NEET UG 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए हुए रिकॉर्ड 25 लाख आवेदन, जानें कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

NEET UG 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए हुए रिकॉर्ड 25 लाख आवेदन, जानें कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

नई दिल्लीः देशभर के मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग कॉलेजों में संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस वर्ष राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा यूजी 2024 (नीट यूजी 2024) के लिए आवेदन पत्र। प्रक्रिया चल रही है. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए एजेंसी को अब तक 25 लाख […]

NEET UG 2024
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2024 12:07:22 IST

नई दिल्लीः देशभर के मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग कॉलेजों में संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस वर्ष राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा यूजी 2024 (नीट यूजी 2024) के लिए आवेदन पत्र। प्रक्रिया चल रही है. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए एजेंसी को अब तक 25 लाख से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं. यह संख्या इस अध्ययन के आयोजित होने के बाद से सबसे अधिक है।

बता दें कि हर साल एनटीए द्वारा आयोजित नीट यूजी 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए 2019 में 15.19 लाख आवेदन प्राप्त होने के बाद से उम्मीदवारों की संख्या साल दर साल लगातार बढ़ रही है। जहां 2020 में 15.97 लाख आवेदन पंजीकृत किए गए थे, वहीं एनटीए को 2021 में 16 लाख आवेदन, 2022 में 18 लाख आवेदन और 2023 में 20 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। हालांकि, इस बार यह आंकड़ा पहले ही 25 लाख को पार कर चुका है और अभी और बढ़ोत्तरी होनी है।

16 मार्च तक होंगे रजिस्ट्रेशन

NEET UG 2024 के लिए NTA को अभी और आवेदन प्राप्त होने की आशंका है क्योंकि आवेदन प्रक्रिया अभी 16 मार्च तक जारी है। ऐसे में उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए अभी 4 और दिनों का समय बचा हुआ है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक पंजीकरण नहीं किया है, वे निर्धारित आखिरी तारीख तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें NTA ने NEET UG 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी से आरंभ की थी और आखिरी तारीख 9 मार्च 2024 निर्धारित थी। वहीं एजेंसी ने आखिरी तारीख को ही संशोधन सूचना जारी करते हुए आखिरी तारीख को बढ़ाकर 16 मार्च करने का एलान किया था, जिसमें अभी 4 और दिन बचें हैं।

Yamuna Aarti: गंगा आरती की तरह दिल्ली में यमुना आरती के लिए भी घाट तैयार, उपराज्यपाल ने किया उद्घाटन