Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • दिल्ली में सरकारी टीचर की 432 पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 से शुरू

दिल्ली में सरकारी टीचर की 432 पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 से शुरू

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए कुल 432 पदों पर भर्ती की जाएगी। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक

DSSSB PGT Recruitment 2025
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2025 20:20:51 IST

नई दिल्ली : अगर आप भी सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और दिल्ली में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने विभिन्न विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

कितने पदों पर भर्ती

इस भर्ती के जरिए कुल 432 पदों पर भर्ती की जाएगी। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 14 फरवरी 2025 है। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.gov.in पर जाना होगा।

इतनी वैकेंसी

हिंदी – 91 पद
गणित – 31 पद
भौतिक विज्ञान (फिजिक्स) – 5 पद
रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) – 7 पद
जीव विज्ञान (बायोलॉजी) – 13 पद
अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स) – 82 पद
कॉमर्स – 37 पद
इतिहास – 61 पद
भूगोल – 22 पद
राजनीतिक विज्ञान – 78 पद
सामाजिक शास्त्र (सोशियोलॉजी) – 5 पद

आवश्यक योग्यता

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा बी.एड, बीए बी.एड, बी.एससी बी.एड, 3 वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड या एम.एड जैसी शैक्षणिक योग्यता भी जरूरी है।

आयु सीमा

अभ्यर्थियों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

कितना वेतन मिलेगा

चयनित अभ्यर्थियों को पे लेवल-8 के आधार पर 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये प्रति माह तक का वेतन मिलेगा।

इतना आवेदन शुल्क देना होगा

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क देना होगा। सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा। महिला अभ्यर्थियों, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार 16 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 के बीच DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

इस जगह बनेगा डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक, केंद्र सरकार ने परिवार को दिया चॉइस ऑप्शन

फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दरिंदे ट्यूशन टीचर को सुनाई 111 साल कैद की सजा, मिली कर्मो की सजा

Tags