Inkhabar

REET Admit Card 2022; इस दिन जारी होंगे REET परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

नई दिल्ली: यदि आपने भी रीट परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो आपका इन्तजार अब खत्म होने वाला है. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाले है. इस परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2022 व 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट […]

REET Admit Card 2022
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2022 12:10:27 IST

नई दिल्ली: यदि आपने भी रीट परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो आपका इन्तजार अब खत्म होने वाला है. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाले है. इस परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2022 व 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.

इस परीक्षा के जरिये प्रदेश में 46,500 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाना है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 मई 2022 को समाप्त हो गई है. वहीँ अप्लीकेशन फॉर्म सुधार विंडो 25 मई 2022 से 27 मई 2022 तक खोली गई थी. ख़बरों के मुताबिक रीट 2022 एग्जाम के एडमिट कार्ड 15 जून तक जारी कर दिया जाएगा. हालांकि आयोग की तरफ से इस वषय में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

ये परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल

रीट परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएग। पहली परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी. वहीं, दूसरा पेपर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा.

ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड

सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक साइट reetbser2022.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए रीट 2022 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
उम्मीदवार अपनी लॉग-इन डिटेल दर्ज करें
अगली स्क्रीन पर उम्मीदवार का एडमिट कार्ड आ जाएगा.
इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के सेव कर लें

यह भी पढ़े;

मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा